खुशखबरी: भारत में आज से कर सकेंगे पेमेंट के लिए WhatsApp का प्रयोग

टेक डेस्क । WhatsApp (इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म) भारत में अपने भुगतान के लिए 4 बैंकों एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के साथ लाइव हो गया है. फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने एक प्रेस नोट के माध्यम से यह जानकारी दी है.

भारत देश में अपने सबसे बड़े बाजार के रूप में जाना जाने वाला WhatsApp अब अपने उपभोक्ताओं को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अर्थात UPI आधारित भुगतान की सुविधाएं पेश करने जा रहा है. आपको बता दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा इसे नवंबर 2020 में लाइव जाने की इजाजत दी गई थी. NPCI भारत का प्रमुख पेमेंट प्रोसेसर है जो UPI को संचालित करता है.

WhatsApp

20 मिलियन यूज़र्स को मिलेगी सुविधा

WhatsApp इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने जानकारी देते हुए कहा है कि UPI एक ट्रांसफॉर्मेटिव सर्विस है और हमारे पास संयुक्त रुप से अपनी डिजिटल अर्थव्यवस्था एवं वित्तीय समावेशन के लाभों को काफी बड़ी संख्या में केवल उन उपयोगकर्ताओं के लिए लाने का मौका है जिनकी पहले से कोई पूरी पहुंच नहीं थी. NPCI ने WhatsApp पेमेंट पर 20 मिलियन उपयोगकर्ताओं की कैप रखी है, लेकिन कुछ समय की अवधि के पश्चात इसे कम किया जाएगा.

2018 से ही कुछ यूज़र्स को मिल रही है सुविधा

इस वर्ष के आरंभ में एक उद्योग कार्यक्रम में WhatsApp इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने WhatsApp पर काफी वित्तीय सेवाओं को पेश करने व वित्तीय समावेशन को चलाने में सहायता करने वाली अपनी योजनाओं की शुरुआत की थी. भारत देश में 400 मिलियन से अधिक WhatsApp के यूजर हैं. 2018 के पश्चात से ही WhatsApp के बीटा मोड़ में WhatsApp पे का ऑप्शन था. वहां पर यह केवल एक मिलियन उपयोगकर्ताओं को ही पेमेंट की पेशकश कर रहा था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!