जानिये Post Office Monthly Income स्कीम के बारे में, इस तरह करे निवेश

नई दिल्ली । Post ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम एक छोटी सरकारी  सेविंग स्कीम है. इसमें निवेश करने वालों को हर महीने एक तय रकम की कमाई करने का मौका मिलता है. बता दें कि इस स्कीम के जरिए आपको सिंगल या जॉइंट खाता खोलकर एक फिक्स राशि जमा करवानी होंगी. उस राशि के हिसाब से हर महीने आपके खाते में पैसे आते रहेंगे. यह स्कीम 5 साल के लिए है, लेकिन इसे आगे भी पांच -पांच साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.

POST OFFICE

जानिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम के बारे में 

इस स्कीम में कोई भी रिस्क नहीं है क्योंकि यह डाकघर की स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करने पर सरकार द्वारा भी पूरी तरह सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. पोस्ट ऑफिस की इस मंथली इनकम स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर योजना है जो हर महीने सुरक्षित तरीके से एक तय रकम कमाना चाहते हैं. इस स्कीम के तहत आप सिंगल अकाउंट के माध्यम से 4.5 लाख रूपये से अधिक निवेश नहीं कर सकते. वही ज्वाइंट अकाउंट के तहत ₹900000 से अधिक निवेश नहीं कर सकते. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 6.6% वार्षिक दर से ब्याज दिया जाता है.

इस तरह करें स्कीम में निवेश 

  1. इसके लिए सबसे पहले आपको पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खुलवाना होगा.
  2. खाता खुलवाने के बाद आपके पास पहचान के लिए, आधार कार्ड/ पासपोर्ट /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना आवश्यक है.
  3. पासपोर्ट साइज के फोटो और दो पहचान पत्र होने चाहिए.
  4. इन सभी डॉक्यूमेंट के साथ आपको पोस्ट ऑफिस में जाकर पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा. इस फॉर्म को आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं.
  5. इसके बाद आप फॉर्म में संबंधित सभी जानकारियां भरकर और जरूरी डॉक्यूमेंट अटैच कर पोस्ट ऑफिस में जमा करवाकर  आसानी से खाता खुलवा सकते हैं.
  6. इस फॉर्म में आपको नॉमिनी का नाम भी देना होता है.
  7.  यह खाता खोलने के लिए आपको 1000 रूपये कैश या चेक के माध्यम से जमा करवाने होते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!