हरियाणा के किसान का कमाल: 5500 रुपए से शुरु किया था काम, अब सालाना 2 करोड़ का टर्नओवर

यमुनानगर | जब सपने पूरे करने का जज्बा हो और भरपूर मेहनत हो तो कोई समस्या हमें कामयाब होने से नहीं रोक सकती है. इस बात को साबित कर दिखाया है हरियाणा के यमुनानगर जिले  के किसान सुभाष कांबोज ने जिनके मुरीद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हो गए हैं. कांबोज मधुमक्खी पालन और शहद उत्पादन का काम करते हैं. उन्होंने यह काम महज 5500 रुपये में शुरू किया था और अब उनका टर्नओवर दो करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Subhash Kamboj

प्रधानमंत्री ने सुभाष कांबोज को बताया प्ररेणा

दरअसल, रविवार को मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रादौर खंड के गांव हाफिजपुर के मधुमक्खी पालक प्रगतिशील किसान सुभाष कांबोज के काम की सराहना करते हुए कहा कि, ”दूसरे किसान भी उनकी तरह मधुमक्खी व्यवसाय को अपनाकर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. शहद उत्पादन की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं. प्राफेशन पढ़ाई करने वाले युवा भी सुभाष की तरह शहद को स्वरोजगार बना सकते हैं.” प्रधानमंत्री ने किसानों को कांबोज की तरह काम करने के लिए प्रेरित किया था. हालांकि, इस बात की जानकारी खुद सुभाष को भी नहीं थी उन्हें उनके जानकारों ने फोन कर इस बारे में बताया था. अब सुभाष किसानों को इस काम की ट्रेनिंग देना चाहते हैं.

छह बाक्स से शुरू किया मधुमक्खी पालन

प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यक्रम में सुभाष के बारे में बताते हुए कहा कि,  ”साल 1996 में सुभाष कांबोज ने छह बाक्स से मधुमक्खी पालन की शुरूआत की थी. और आज दो हजार से अधिक मधुमक्खी उनके पास बाक्स में हैं. उन्होंने दूसरे लोगों को रोजगार भी दिया हुआ है. वो आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में पूर्व अध्यापक की व्यवसाय शैली का एक बड़ा उदाहरण है.”

निजी विद्यालय में शिक्षक थे सुभाष

दरअसल, सुभाष एक निजी विद्यालय में शिक्षक थे. उनके पास 10 एकड़ जमीन हैं. जिसका उपयोग उन्होंने 1996 में खादी ग्राम उद्योग से मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद किया. उन्होंने इस काम की शुरुआत 5500 रुपये से की थी और आज कड़ी मेहनत करते हुए अब उनकी दो करोड़ से अधिक की टर्नओवर हो गई है.

खुद ही बेचते हैं शहद

सुभाष कांबोज खुद ही शहद को बेचते हैं साथ ही वो दूसरे किसानों का शहद भी खरीद लेते हैं. उनका कहना है कि अच्छे शहद की बाजार में बहुत ज्यादा मांग है. बता दें कि सुभाष का शहद तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश दिल्ली व अन्य राज्यों में बिकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!