दोगुनी होगी अब किसानों की इनकम, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बड़ा ऐलान

नई दिल्ली | केंद्र सरकार की तरफ से किसानों की भलाई के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इसी दिशा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण किसानों की आमदनी को दुगुना करने के लिए खास तरह के प्लान पर कार्य कर रही है. पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के अलावा भी सरकार किसानों की इनकम को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है. इसी संबंध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बैंकों को जरूरी निर्देश दिए गए.

Nirmala Sitharaman Finance Minister

अब डबल होगी किसानों की इनकम

सरकारी बैंकों को कहा गया कि किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत किसानों को आसानी से लोन की सुविधा उपलब्ध करवाई जानी चाहिए. यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के इच्छुक है तो आप बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों को जमा करवाने के साथ-साथ आवेदन पत्र भरना होगा. फॉर्म भरने से बाद संबंधित अधिकारी को सभी डॉक्यूमेंट देने होंगे. किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की आवश्यकता होती है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ली बैठक

किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों को 5 साल की अवधि के लिए 3 लाख रूपये तक का शॉर्ट टर्म लोन दिया जाता है. वहीं, किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए पैसे पर सरकार की तरफ से सब्सिडी भी दी जाती है, जिससे आपको इस पर कम ब्याज का भुगतान करना पड़ता है. हाल ही में वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट योजना का रिव्यू किया. साथ ही उन्होंने इस बात पर भी विचार किया कि कैसे संस्थागत ऋण किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जा सके. वित्त राज्य मंत्री भागवत के कराड ने बताया था कि बैठक की अध्यक्षता वित्त मंत्री ने की और मछली पकड़ने और डेयरी क्षेत्र में लगे लोगों को केसीसी जारी करने पर भी चर्चा की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!