आदमपुर उपचुनाव से पहले INLD के करीब एक दर्जन नेताओं ने छोड़ी पार्टी, हुड्डा की मौजूदगी में थामा कांग्रेस का दामन

हिसार | अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद में जुटी इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी को कांग्रेस ने बड़ा झटका दिया है. आदमपुर उपचुनाव से महज कुछ दिन पहले ही आज पार्टी के कई बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी (Congress) का दामन थाम लिया है. आदमपुर उपचुनाव में जीत हासिल करने की कोशिश में जुटी इनेलो के लिए इन नेताओं का पार्टी छोड़ना बहुत कुछ बयां करता है. वहीं इन नेताओं के कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पर भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत है और इनके मान- सम्मान में कभी कोई कमी नहीं आने दी जाएगी.

INLO

कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वाले इन नेताओं में इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और लोहारू हल्के से प्रत्याशी रह चुके राजसिंह गागड़वास, युवा इनेलो के राष्ट्रीय सहप्रभारी और वर्तमान पार्षद नरेंद्र गागड़वास है. इनके अलावा युवा जिलाध्यक्ष भिवानी, विशाल अग्रवाल, जिलाअध्यक्ष किसान सेल बलराज चैहडिया, जिलाअध्यक्ष बैकवर्ड सेल रमेश नूनसर, प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल सेल एडवोकेट देवेन्द्र सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी में आस्था रखते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इसके साथ ही इनेलो के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भी भुपेंद्र हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता BJP-JJP गठबंधन सरकार के कुशासन से तंग आ चुकी है और जल्द से जल्द इन सरकार से मुक्ति पाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर इस गठबंधन सरकार का दिवालिया पीट चुका है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है लेकिन इस सरकार को अपनी बढ़ाई अपने मुंह से करने के सिवा और कोई काम नहीं है. गठबंधन सरकार आज घोटालों की सरकार के नाम से मशहूर हो गई है.

वहीं, आदमपुर उपचुनाव को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश उर्फ जेपी की जीत को लेकर हम सौ फीसदी आश्वस्त हैं. दूसरी पार्टियों के नेताओं का कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करना हमारी आदमपुर उपचुनाव की जीत के वादे को और मजबूत कर रहा है. उन्होंने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को आदमपुर की जनता इस बार हार का स्वाद चखाने जा रही है.

भुपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कुलदीप बिश्नोई ने भजनलाल के दम पर जीत हासिल की है लेकिन वो ये कभी नहीं बताते कि मैंने आदमपुर हल्के के लोगों के लिए ये काम किए हैं. आदमपुर के लोगों की पहली पसंद कांग्रेस पार्टी है और इस उपचुनाव में हमारा प्रत्याशी शानदार मतों से जीत दर्ज करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!