13 अक्टूबर को अंतरिक्ष में दिखेगा अद्भुत नजारा, नहीं देखा तो 2035 तक करना होगा इंतजार

नई दिल्ली | आज यानि कि 13 अक्टूबर को अंतरिक्ष में कुछ ऐसा होगा जिसे अगली बार देखने के लिए 2035 तक का इंतजार करना पड़ेगा. जी हां, इस दिन मंगल ग्रह पृथ्वी के बिल्कुल पास होगा जिस कारण यह सबसे बड़ा दिखाई देगा. खगोल वैज्ञानिकों और मंगल ग्रह की बातों में दिलचसपी रखने वाले लोगों का इस बात को लेकर काफी उत्साहित होना निश्चीत है क्योंकि अगर आप सब यह दृष्य इस बार नहीं देख पाए तो अवश्य ही लगभग 15 साल तक का इंतजार करना होगा.

Antriksh Space Earth

मंगल ग्रह 13 अक्टूबर को बिल्कुल थोड़े ही समय के लिए पृथ्वी के सबसे करीब दिखाई दिया जाएगा. यह निश्चित है कि 2035 तक इस तरह की कोई घटना दोबारा नहीं होगी. यह सिर्फ़ तब होगा जब मंगल सूर्य के विपरीत होगा और पृथ्वी सीधे मंगल और सूर्य के बीच में स्थित होगी. मंगल और पृथ्वी की परिक्रमा एक साथ होती है और इस वजह से मंगल सूर्यास्त के समय आसमान में लोगों को दिखाई देगा. उस समय ग्रह पहले से बहुत अधिक चमकदार और दूरबीनों और दूरबीन कि सहायता से आज तक के अपने सबसे श्रेष्ठ आकर में नजर आएगा.

सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के आधार पर यह कहना उचित होगा कि मंगल ग्रह 6 अक्टूबर को असलियत में पृथ्वी के सबसे क नज़दीक था, जो ग्रहों के झुकाव के कारण सिर्फ 62 मिलियन किलोमीटर (39 मिलियन मील) की उचित दूरी पर था. मंगल ग्रह चंद्रमा से 160 गुना तक ज्यादा दूर है और 2035 तक यह फिर कभी भी दिखाई नहीं देगा.इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए, आपको यह उम्मीद करनी होगी कि शाम को आसमान बिल्कुल ​​रहे. अगर आसमान साफ होगा तभी मंगल ग्रह पूर्व दिशा में दिखाई देने की संभावना बढ़ सकती है.

मंगल ग्रह नारंगी रंग में चमकता हुआ दिखाई देगा, और मंगल ग्रह आधी रात तक दक्षिण दिशा की ओर चला जाएगा. जो भी व्यक्ति अपनी नग्न आंखो से इस दृश्य को देख कर सदा के लिए इसे कैद करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए यह नजारा शांति का प्रतीक होगा और यह चंद्रमा के समान बिल्कुल साफ़ व बड़ा दिखाई देगा किन्तु अगर आपके पास टेलीस्कोप भी है तब आप इसकी सतह की झलक भी हासिल करने में सक्षम रहगें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!