हरियाणा में शहीदी स्मारक का कार्य 80 फीसदी पूरा, इस साल आम लोगों के लिए खुल जाएगा मैमोरियल

अंबाला | हरियाणा के अंबाला कैंट में दिल्ली- चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रहे भव्य शहीदी स्मारक का कार्य जोरों पर है. जानकारी के मुताबिक, लगभग 80 प्रतिशत सिविल कार्य पूरा हो चुका है. साथ ही, स्मारक में कलाकृति के लिए 112 करोड़ रुपये के कार्य आवंटन का टेंडर जारी कर दिया गया है. मेमोरियल में सिविल वर्क कर रही चंडीगढ़ की एएस इंटरप्राइजेज को ही टेंडर मिला है. करीब 7 महीने में काम पूरा होगा.

Shahid Smarak Ambala

मिलेगा अनोखा संगम

करीब 437.90 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस स्मारक में तकनीक और इतिहास का अनोखा संगम होगा. स्मारक में फोटो पैनल लगाने के अलावा प्रकाश एवं ध्वनि की सहायता से प्रागैतिहासिक काल से लेकर आज तक आधुनिक हरियाणा की गौरव यात्रा को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा ताकि युवा कुछ सीख सकें.

3 चरणों में होगा कला का काम

पहला चरण : अंबाला में क्रांति कब और कहां शुरू हुई, उसका इतिहास

दूसरा : 1857 की क्रांति हरियाणा में कहां लड़ी गई, इसका विवरण

तीसरा : भारत में क्रांति कहां लड़ी गई, इसका विवरण

मूर्तिया कराएंगी इतिहास की सैर

बता दें कि पार्क में क्रांति की शुरुआत को दर्शाने वाली मूर्तियां होंगी. इनमें विवादास्पद इनफील्ड राइफल, मुंह से कारतूस छीलते अंग्रेजी सैनिक, विद्रोह की योजना बनाते भारतीय सैनिक, कारतूस छीलते समय उनकी आहत हुई धार्मिक भावनाओं को मूर्तियों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा. स्मारक में एक रियलिटी सेटअप बनाया जाएगा, जहां कोई भी क्रांति के नायकों जैसे झाँसी की रानी, ​​तात्या टोपे, नाना साहेब और अन्य के साथ तस्वीरें ले सकता है.

क्रांति के बाद प्रथम सिपाही मोहन सिंह की फांसी, भारतीय सैनिकों की बैरकों को जलाना, हरियाणा के वीरों द्वारा लड़ा गया युद्ध, शहीद उद्यम सिंह की मूर्ति, अम्बाला से रोपड़, रोहतक और दिल्ली तक फैली क्रांति की ज्वाला स्मारक में प्रकाश डाला गया है. दीवार पर शहीदों के नाम अंकित किये जायेंगे.

क्रांति पर आधारित प्रदर्शित होगी लघु फिल्म

संग्रहालय में क्रांति पर आधारित एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी. संग्रहालय में एक छोटी ट्रेन भी होगी, जिसमें लोग अंधेरी सुरंग में प्रवेश करेंगे. साथ ही रोशनी, पेंटिंग और पुतलों का प्रदर्शन होगा, जो एक अलग आकर्षण देगा. क्रांतिकारियों के पुतले बनाए जाएंगे. इसमें लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से क्रांति और उस समय के परिदृश्य को प्रदर्शित किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!