गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान: लॉकडाउन मे नियमों की ढील कोरोना केसों पर निर्भर

अंबाला । हरियाणा में लॉकडाउन पाबंदियां में ढील देने को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि लाकडाउन की पाबंदियों में ढील केस न बढ़ने पर निर्भर करता है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने कोरोना काल को लेकर लगें लॉकडाउन को 7 जून तक आगे बढ़ा दिया है. हालांकि इस बार पाबंदियां में कुछ ढील दी गई है. दुकानें खोलने का समय भी बदलकर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक कर दिया गया है.

anil vij

प्रदेश में बढ़ते ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सब का इलाज चल रहा है. इसके लिए केंद्र सरकार से समय-समय पर इंजेक्शन मिल रहें हैं. फिलहाल प्रदेश में ब्लैक फंगस के 900 मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना महामारी की वजह से अनाथ हुए बच्चों की पहचान के लिए सभी जिला उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं. हमारी सरकार प्रदेश वासियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!