झज्जर और अंबाला जिले में पंच के पदों पर 9 जुलाई को होंगे उपचुनाव, यहाँ जाने पूरा शेड्यूल

अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में पंचों के 127 पदों को भरने के लिए 9 जुलाई को उपचुनाव होंगे. इनमें से नारायणगढ़ ब्लॉक में 28 और शहजादपुर ब्लॉक में 26 पद रिक्त हैं. उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन पत्र जमा कर सकते हैं. हरियाणा चुनाव आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक, कल नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 28 जून को दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.

Election Vote

11 घंटे तक होगी वोटिंग

28 जून को ही राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न वितरित किये जायेंगे. मतदान प्रक्रिया 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. वोटों की गिनती के तुरंत बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. डीडीपीओ दिनेश कुमार ने बताया कि आज शाम तक प्रत्येक ब्लॉक का रिकार्ड तैयार कर लिया जाएगा. विभाग की ओर से चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.

झज्जर में 9 जुलाई को होंगे चुनाव

झज्जर जिले के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचाती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है. 9 जुलाई को पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए चुनाव होंगे. रिक्त पदों के लिए सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 9 जुलाई को वोटों की गिनती के बाद मौके पर ही नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. जिले के सभी सात प्रखंडों में पंच के 77 रिक्त पदों के लिए नौ जुलाई को चुनाव होगा.

कैप्टन शक्ति सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 26 जून तक (रविवार 25 जून को छोड़कर) प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे. इस अवधि में प्राप्त नामांकन पत्रों की सूची चस्पा कर दी गयी है तथा प्रपत्र 4ए में शपथ पत्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया जाएगा. तय कार्यक्रम के मुताबिक, 27 जून को सुबह 10 बजे नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 28 जून को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं. इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची चस्पा कर दी जाएगी.

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने बताया कि रविवार 9 जुलाई को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा तथा मतगणना के तुरन्त बाद चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. पुनर्मतदान की स्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के कार्यक्रम में बदलाव किया जा सकता है. जिले के सभी सात प्रखंडों में पंच के 77 रिक्त पदों पर उपचुनाव होगा. इनमें बादली ब्लॉक में सात पंच पद, बहादुरगढ़ ब्लॉक में 20 पंच पद, बेरी ब्लॉक में 4 पंच पद, झज्जर ब्लॉक में 15 पंच पद, माछरौली ब्लॉक में पांच पंच पद, मातनहेल ब्लॉक में 17 पंच पद और साल्हावास ब्लॉक में 17 पंच पद शामिल हैं. 9 पंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!