दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों के कारण बढी वेटिंग लिस्ट, कड़ी मशक्कत के बाद भी नहीं मिल पा रही यात्रियों को टिकट

अंबाला । दिवाली और छठ पूजा के त्योहारों पर उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग टिकट तक यात्रियों को नसीब नहीं हो पा रही. बता दें कि ज्यादातर ट्रेनों में थर्ड एसी और सेकेंड एसी में वेटिंग टिकट मिल रहा है. जिसे कंफर्म करवाने के लिए यात्री जुगाड़ कराने में लगे हुए हैं. रेलवे में प्रत्येक मंडल और जोन में वेटिंग टिकट कंफर्म करने के लिए कोटा निर्धारित है. वही रेलवे स्पेशल ट्रेनों मे अतिरिक्त डिब्बे लगाने की तैयारी कर रहा है. साथ ही नई ट्रेनें भी पटरी पर लाने की तैयारी में है. अंबाला रेल मंडल में 22 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का प्रस्ताव उत्तर रेलवे के बड़ौदा हाउस दिल्ली मुख्यालय भेजा गया है.

TRAIN RAILWAY STATION

यात्रियों को नहीं मिल पा रही टिकट

बता दें कि मौजूदा समय में अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम से भी लंबी दूरी की टिकटें नहीं मिल पा रही है. इस वजह से उत्तर प्रदेश,बिहार जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सामान्य श्रेणी के डिब्बों में भी यात्रियों को टिकट बुक करवा कर जाना पड़ रहा है. अमृतसर से हावड़ा जाने वाली ट्रेन संख्या 03006 के स्लीपर कोच में अंबाला से वेटिंग टिकट भी यात्रियों को नहीं मिल पा रही है. बता दें कि स्लीपर कोच में 21 नवंबर तक नो रूम है. वहीं थर्ड एसी और सेकेंड एसी में वेटिंग टिकट उपलब्ध है.

इसी प्रकार अमृतसर से कटिहार जाने वाली ट्रेन संख्या 05734 मे भी वेटिंग टिकट 200 तक है जिनकी कंफर्म होने की संभावना नहीं है. सेकेड एसी में आरएसी टिकट उपलब्ध है जबकि थर्ड एसी में वेटिंग में 12 है. फिरोजपुर से धनबाद जाने वाली ट्रेन संख्या 03308 मे स्लीपर क्लास में नो रूम है जबकि सामान्य डिब्बे में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है. थर्ड एसी में वेटिंग 15 जबकि सेकेंड एसी में 10 तक है. नई दिल्ली से राजेंद्र नगर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में थर्ड एसी में वेटिंग का आंकड़ा 234 जबकि सेकंड एसी में 90 तक है. अंबाला रेल मंडल ने 16 ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!