पीएम मोदी के इसलिए इतने खास है हरियाणा के सीएम, केंद्र ने भी अपनाई कई योजनाए

चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल के बहुत करीब है. प्रधानमंत्री के अनुसार मनोहर लाल  न केवल बेहतरीन तरीके से हरियाणा की सरकार चला रहे हैं,  बल्कि उनके द्वारा शुरू की गई योजनाओं से जनहित काफी खुश है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने शासनकाल के दौरान न केवल अनेक योजनाओं की शुरुआत की, वही आधा दर्जन से ज्यादा ऐसी भी योजनाएं हैं जो केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की सरकारें भी अपना कर लागू कर रही है.

modi khattar

पीएम मोदी ने की मनोहर लाल की जमकर तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झज्जर के बाढ़सा क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में नवनिर्मित इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन के लोकार्पण समारोह में वर्चुअल तरीके से जुड़े. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कामों की तारीफ की और उनकी पीठ थपथपाई. उत्तराखंड और गुजरात समेत विभिन्न राज्यों में मुख्यमंत्रियों के बदलाव के बाद अटकले लगाई गई थी मनोहर लाल को भी बदला जाएगा.

वही संयोगवश मनोहर लाल का इन अटकलों के बीच कई बार दिल्ली आना जाना हुआ . उन्होंने वहां जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी से भी मुलाकात की. वही इन दोनों की मुलाकात के बाद भी मनोहर लाल ने मीडिया के सामने खुलकर कहा कि नेतृत्व परिवर्तन की बात केवल विरोधियों की अफवाह है और कुछ नहीं.

वीरवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मनोहर लाल कि जिस तरह खुलकर तारीफ की उससे यह स्पष्ट हो गया है कि न तो मनोहर लाल बदले जाने वाले हैं और ना ही उनके विरोधियों और भी विपक्षियों के मंसूबे पूरे होंगे. प्रधानमंत्री ने लगातार 4:30 मिनट तक मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार की खूबियां गिनवाई. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल की सरकार पिछले 5 दशक की सबसे मजबूत, कारगर और जन अपेक्षाओं पर खरे उतरने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की योजनाओं में लंबे भविष्य का विजन झलकता है. उन्होंने परिवार पहचान पत्र जैसी कई अनूठी योजना की शुरुआत की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!