तावड़े ने हरियाणा कैबिनेट में बदलाव पर दिए बड़े संकेत, मंत्रियों को लेकर कही यें बात

चंडीगढ़ । हरियाणा की मनोहर लाल कैबिनेट में फेरबदल की संभावनाओं पर हों रही चर्चा को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल हरियाणा कैबिनेट में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को सचेत करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली पर नजर रखी जा रही है और उनकी समीक्षा हों रही है. बता दें कि हरियाणा में लंबे समय से मनोहर लाल कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की संभावनाएं जताई जा रही है.

haryana cm office image

तावड़े लें रहे हैं फीडबैक

बता दें कि 27 अक्टूबर को हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी गठबंधन सरकार अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा सरकार और भाजपा संगठन दोनों स्तरों पर शुरू कर दी गई है. हालांकि तावड़े ने इस बात पर बिल्कुल स्पष्टीकरण दिया कि हाल-फिलहाल कैबिनेट में फेरबदल की कोई संभावना नहीं है.

गठबंधन सरकार अच्छी तरह चल रही है

हरियाणा भाजपा के कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि प्रभारी होने के नाते मैं पूरे हरियाणा का दौरा कर रहा हूं. लगातार लोगों और कार्यकर्ताओं के बीच जाकर संवाद कर रहे हैं. लोगों का सरकार के प्रति अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फीडबैक के आधार पर कहा जा सकता है कि गठबंधन सरकार अच्छी तरह से चल रही है और लगातार प्रदेश में विकास कार्यों को पूरा कर रही है. कार्यकर्ता भी पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित है और लगातार पार्टी की नीतियों का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और सीएम मनोहर लाल के साथ सभी मंत्रियों के प्रदर्शन की चर्चा हो रही है.

ऐलनाबाद उपचुनाव में जीत का दावा

विनोद तावड़े ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में दोनों दलों के साझे उम्मीदवार के तौर पर गोबिंद कांडा को चुनावी रण में उतारा गया है. दोनों पार्टियों के शीर्ष नेताओं का प्रचार प्रत्याशी के हक में जारी है और उम्मीद करते हैं कि उपचुनाव का नतीजा पक्ष में होगा. बहुत जल्द पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करने सीएम मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चुनावी रण में उतरेंगे.

किसान आंदोलन पर बोलते हुए तावड़े ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल किसान आंदोलन की आड़ में अपना खोया हुआ राजनीतिक वजूद तलाश रहे हैं. भोले-भाले किसानों को गुमराह किया जा रहा है. जब प्रदेश में 11 फसलें एमएसपी पर खरीदी जा रही है तो फिर आंदोलन क्यूं किया जा रहा है. इसके पीछे के चेहरे जल्द ही बेनकाब होंगे और लोगों को कृषि कानूनों की सच्चाई मालूम होगी.

पीएम मोदी द्वारा मनोहर लाल की तारीफों पर विनोद तावड़े ने कहा कि कोविड काल के दौरान हरियाणा सरकार ने जो प्रयास किए वे बहुत ही सराहनीय है. संगठन और सरकार में एक अलग तरह की उर्जा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!