Mahindra की इस XUV ने बनाया सभी को अपना दीवाना, 1 घंटे में मिली 50 हजार से ज्यादा बुकिंग

ऑटोमोबाइल डेस्क | Mahindra की तरफ से लांच की गई नई नवेली XUV 3XO को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. जानकारी देते हुए बताया गया कि मात्र 1 घंटे में कंपनी को इस गाड़ी की 50,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई. कंपनी की तरफ से  इस गाड़ी की डिलीवरी भी जल्द ही शुरू कर दी जाएगी. जिन भी लोगों ने इस एसयूवी को बुक करवाया है, उन्हें 26 मई से डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी. भारत में एसयूवी 3XO का मुकाबला मौजूदा समय में टाटा नेक्सोंन, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा जैसी गाड़ियों से होने वाला है.

Mahindra XUV 3XO

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

महिंद्रा XUV 3XO MX1 के बारे में बातचीत की जाए, तो इस गाड़ी की कीमत 7 लाख 49,000 से शुरू होती है. इसमें आपको 111hp का टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है.

इस एसयूवी में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बात की जाए, तो आपको इस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16- इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/ स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आमरस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3- पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगी.

9.99 लाख रुपये से शुरू होगी कीमत

महिंद्रा XUV 3XO MX2 के बारे में बातचीत की जाए, तो इस गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है और इसमें आपको 117hp का डीजल इंजन मिलता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!