अगस्त महीने तक मेष, कुंभ और कन्या राशि पर मेहरबान रहेंगे शनि देव; धन की होगी अपार वर्षा

ज्योतिष | शनि देव (Shani Dev) को न्याय फलदाता और कर्म फलदाता के नाम से भी जाना जाता है, जोकि सबसे धीमी गति से चाल चलने के लिए जाने जाते हैं. वह एक राशि में कम से कम ढाई साल रहते हैं. मौजूदा समय में शनि अपनी स्वयं की राशि कुंभ में विराजमान है, 6 अप्रैल को 3:55 मिनट पर शनि ने पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश किया था और 3 अक्टूबर तक वह इसी नक्षत्र में रहने वाले हैं.

SHANI DEV

वहीं, 12 मई को शनि देव पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण में भी प्रवेश कर चुके हैं और 18 अगस्त तक इसी अवस्था में रहने वाले हैं. इस दौरान कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही राशियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं.

3 राशियों पर मेहरबान हैं शनि देव

मेष राशि: शनि के नक्षत्र परिवर्तन के दूसरे चरण में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो चुके है. अब आपको पैसों की तंगी से छुटकारा मिल जाएगा, पैतृक संपत्ति से भी लाभ मिलने के योग दिखाई दे रहे हैं. लंबे समय से रुका हुआ पैसा मिल सकता है, धन- धान्य में वृद्धि होगी. नौकरी- पेशा लोगों को भी लाभ मिलने वाला है.

कन्या राशि: शनि के पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के दूसरे चरण के साथ ही इस राशि के जातकों का अच्छा समय शुरू हो चुका है, लंबे समय से चले आ रहे कोर्ट- कचहरी के मामलों से अब आपको छुटकारा मिल सकता है. निवेश करने के लिए समय काफी अच्छा रहेगा, पैसों की तंगी से अब आपको छुटकारा मिल जाएगा. कुल मिलाकर आपका समय काफी अच्छा रहने वाला है.

कुंभ राशि: शनि देव इसी राशि में विराजमान है, ऐसे में इस राशि के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है. लंबे समय से आपके जो भी काम रूके हुए हैं, अब वह बनने वाले हैं. कार्यस्थल में सभी लोग आपके काम की तारीफ करेंगे. वहीं, आने वाले दिन आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. आप हर एक चुनौती को काफी आसानी से पार कर लेंगे.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!