हरियाणा के 10 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी, पारा पहुंचा 47 के पार; 40 की रफ्तार से चलेगी लू

चंडीगढ़ | मई का महीना शुरू होते ही मौसम (Weather) ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे. महीना खत्म होते- होते गर्मी अपने रौद्र रूप को धारण कर चुकी है. आलम यह है कि हरियाणा सहित पंजाब, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है. बात करें यदि हरियाणा की तो यहां के 10 जिलों में हीट वेव (Heat Wave) को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग द्वारा प्रदेश में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चलने का अनुमान बताया गया है.

garmi weather mausam

26 मई तक रेड अलर्ट जारी

प्रदेश के महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात, पलवल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में हीट वेव को लेकर 26 मई तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. प्रदेश के दो जिलों को छोड़कर बाकी सभी 22 जिलों में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री से ज्यादा पहुंच गया है. यमुनानगर और पानीपत में गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. पानीपत और सोनीपत में दिन का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री दर्ज किया गया. सिरसा का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया.

हांसी में एक बुजुर्ग की हुई मृत्यु

विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरियाणा में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री और रात का तापमान सामान्य से 4.9 डिग्री ज्यादा दर्ज किया गया है. डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि ऐसे में डिहाइड्रेशन का खतरा बढ़ जाता है. प्रदेश के हांसी में बीती रात को डिहाइड्रेशन से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मृत्यु का मामला भी सामने आया है.

भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश में 15 जिलों में स्कूलों को बंद किया गया है. हिसार, कुरुक्षेत्र, सिरसा, नूंह, भिवानी, यमुनानगर, फतेहाबाद, जींद, पानीपत में नर्सरी से आठवीं तक छुट्टियां घोषित कर दी गई है.

पंजाब के 10 जिलों में अलर्ट जारी

इसके अलावा पंजाब के 10 जिलों अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा के अलावा बरनाला, मानसा में हीट वेव को लेकर रेड लाइट जारी कर दिया गया है. अनुमान है कि तापमान 45 डिग्री के पार हो सकता है. चंडीगढ़ में भी लोगों को भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. दिन के तापमान में तो बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही, रात का तापमान भी अब तेवर दिखाने लगा है. विभाग द्वारा 27 मई तक यहां भी हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी. इस दौरान 9 दिन लगातार भीषण गर्मी पड़ती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!