हरियाणा के अंबाला में उपचुनाव पर चर्चा हुई तेज, इन लोगो को मिल सकता है टिकट; पढ़े यहाँ

अंबाला | हरियाणा के अंबाला से सांसद रतनलाल कटारिया का 18 मई को निधन हो गया था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. अब कटारिया के निधन के बाद अंबाला सीट पर उपचुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. मंगलवार को लोकसभा सचिवालय ने अधिसूचना जारी कर अंबाला लोकसभा सीट को खाली घोषित किया है. साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं जिसमें अब करीब एक साल का समय बचा है. ऐसे में अंबाला लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा या नहीं यह फिलहाल चुनाव आयोग तय करेगा.

Election Vote

कटारिया 2019 में चुने गए थे सांसद

बता दें कि रतनलाल कटारिया 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल कर अंबाला से सांसद चुने गए थे. वे 16वीं लोकसभा के सदस्य थे. कटारिया को भाजपा प्रत्याशी के तौर पर अंबाला लोकसभा सीट से 2019 के चुनाव में कुल 6 लाख 12 हजार 121 वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार बाल्मीकि को हराया था. इससे पहले भी कटारिया अंबाला से सांसद चुने गए थे. उन्हें 13 वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में चुना गया था. इसके अलावा, रतनलाल कटारिया ने 7 जुलाई 2021 तक जल शक्ति मंत्रालय और सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में काम किया था.

अंबाला सीट पर उपचुनाव होने पर इन्हें मिलेगा टिकट

अंबाला लोकसभा सीट पर अगर उपचुनाव होता है तो टिकट किसे मिलेगा इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बीजेपी रतन लाल कटारिया की पत्नी बंंतो कटारिया को टिकट दे सकती है. इसके चर्चे राजनीतिक गलियारों में भी हैं.

इसके अलावा, सीएम मनोहर लाल खट्टर की राजनीतिक सलाहकार कृष्णा बेदी, बीजेपी प्रवक्ता सुदेश कटारिया और अनिल धंतोली के नाम भी चर्चा में हैं. बीजेपी किस पर दांव लगाएगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. फिलहाल, देखना होगा कि चुनाव आयोग अंबाला लोकसभा सीट पर क्या फैसला लेता है. ऐसे में राजनीतिक चर्चाएं काफी तेज चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!