अडानी के 2 शेयर बने मल्टीबैगर, महज 4 महीने में निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आपको हमेशा एक ऐसी कंपनी की तलाश होती है जो आपको बंपर रिटर्न दे सके. इसके विपरीत कुछ कंपनियां के निवेशकों को रिटर्न की बजाए नुकसान का सामना करना पड़ता है. अडानी ग्रुप के शेयरों ने भी अपने निवेशकों को तगड़ा झटका दिया है. कंपनी के शेयरों की मार्केट वैल्यू 75 परसेंट तक गिर गई है. अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर 52 हफ्ते के नए लो प्राइस पर पहुंच गए थे.

Share Market 1

इस कंपनी के निवेशक हुए मालामाल

बता दें कि अडानी ग्रुप के शेयरों में पिछले 4 महीनों में अच्छी रिकवरी हुई है. फरवरी 2023 के बाद से ग्रुप के शेयर 163 परसेंट तक चढ़े हैं. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों ने पिछले 4 महीनों में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में पिछले 4 महीनों में करीब 163 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला है. 3 फरवरी 2023 को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर अपने लो प्राइस 1017.10 रूपये पर रेड कर रहे थे. वहीं, आज कंपनी के शेयर बीएसई पर 2740.35 रूपये पर ट्रेड कर रहे है.

4 महीनों में करीब 130% बढ़ी शेयर की कीमतें

कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड रुपए के पार पहुंच गया है. अडानी इंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 4189.55 रूपये था. अडानी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले 4 महीनों में करीब 130% से ज्यादा चढ़े हैं. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 28 फरवरी 2023 को 439.35 रूपये स्तर पर ट्रेड कर रहे थे, कंपनी के शेयर आज 1023.45 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं.

अडानी ग्रीन एनर्जी का मार्केट कैप 1 लाख 60 हजार करोड रुपये को पार कर गया है. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल प्राइस 2574.05 रूपये है. अडानी पावर के शेयर की कीमतों में भी पिछले 4 महीनों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. कंपनी के शेयर पिछले 4 महीनों में करीब 93 परसेंट तक चढ़ गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!