पूर्व CM ओपी चौटाला ने गठबंधन सरकार को लेकर दिया बड़ा बयान, राजनीतिक गलियारों में बढ़ी हलचल

अंबाला | साल 2024 में लोकसभा चुनावों के कुछ महीनों बाद ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव भी होने हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. दूसरी पार्टियों के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करवाकर सभी दल राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं. इसी बीच शुक्रवार को अंबाला पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला ने प्रदेश की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार को लेकर एक बड़ी बात कही है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो गई है.

Om Prakash Chautala

ओमप्रकाश चौटाला ने मंच से पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि आप अपनी तैयारियों को मजबूत रखिए, यह जरूरी नहीं है कि चुनाव के लिए 2024 तक इंतजार करना पड़े. जिस तरह से गठबंधन सरकार के नेताओं की बयानबाजी हो रही है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हरियाणा में समय से पहले विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है. ये सरकार नहीं बल्कि लुटेरों का गिरोह है जो दोनों हाथों से प्रदेश को लूटने का काम कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी विकास के नाम पर एक ईंट नहीं लगी है. युवा बेरोजगार फिर रहे हैं, किसानों को फसलों का भाव नहीं मिल रहा है. स्कूलों में अध्यापक और अस्पतालों में डाक्टर नहीं है. सुरक्षा व्यवस्था में राज्य का दिवालिया पीट चुका है. आज मौजूदा गठबंधन सरकार से प्रदेश का हर वर्ग दुःखी हैं और लोग चुनाव होने का इंतजार कर रहे हैं. आने वाले समय में प्रदेश में INLD की सरकार बनेगी और आमजन कैसे खुशहाल हो, इसके लिए तमाम योजनाएं चलाई जाएगी.

चौटाला ने कहा कि उनकी पार्टी का किसी के साथ कोई द्वेष नहीं है जो कार्यकर्ता बहकावे में आकर पार्टी छोड़ गए थे, वो अब वापस पार्टी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पार्टी में वापसी करता है उसे पूरा मान- सम्मान दिया जाएगा. इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो जमीन से जुड़े आदमियों का सत्कार करती है.

ओपी चौटाला ने कहा कि 2024 में यदि इनेलो पार्टी की सरकार बनेगी तो बुजुर्गों को 7100 रूपए पेंशन दी जाएगी. एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. आमजन के कल्याण के लिए अनेक लाभार्थी योजनाएं चलाई जाएगी. शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!