ITI पास विद्यार्थियों के लिए अच्छा मौका, अंबाला में लगने जा रहा है अप्रेंटिस रोजगार मेला

अंबाला | राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) अंबाला शहर में 10 अक्टूबर को शिक्षुता यानी (अप्रेंटिस ) रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. इस शिक्षुता मेले में लगभग 50 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है. कंपनियों की बात करें तो हरियाणा व पंजाब की 50 कंपनियां इस मेले में आएगी जिनके द्वारा 2,550 रिक्त पदों को भरा जाएगा. अंबाला और अंबाला के नजदीक के सभी प्राइवेट एवं राजकीय आईटीआई से जो छात्र-छात्राएं पास हो चुके हैं उनके लिए रोजगार पाने का यह अच्छा मौका है.  हरियाणा सरकार जो इस प्रकार की पहल कर रही है जिसके जरिए प्रति महीने सैकड़ों छात्र-छात्राएं को रोजगार ले रहें है.

JOB

बार-बार किए जा रहे हैं मेले आयोजित

अंबाला की ITI में पिछले महीने में भी एक मेला आयोजित किया गया था लेकिन कंपनियां बार-बार मांग कर रही है जिसके चलते अब अक्टूबर महीने में दोबारा से मेला आयोजित किया जा रहा है. विशेष बात यह है कि जितनी संख्या में कंपनियां युवाओं की  मांग कर रही हैं उतने तो कुल आवेदनकर्ता भी नहीं पहुंच रहें. इसीलिए बार-बार मेले आयोजित किए जा रहे हैं.

बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छा अवसर

राजकीय आइटीआइ अंबाला के प्रिंसिपल भूपिंद्र सिंह सांगवान का कहना है कि शहर में सितंबर महीने में मेले का आयोजन किया गया था लेकिन भाग लेने वाले युवा कंपनियों की मांग से भी कम है. रजिस्ट्रेशन करवाने वाले युवा ही इतने नहीं आते जितना कंपनी चाहती है. सितंबर के बाद अब अक्टूबर माह में भी मेले का आयोजन किया जा रहा है ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!