वैष्णो देवी की यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, आज से चलाई जाएगी यह स्पेशल ट्रेन

अंबाला । वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी अच्छी खबर सामने आई है. बता दे कि वैष्णो देवी के दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं और जम्मू कश्मीर घूमने वाले सैलानियों को रेलवे की तरफ से एक बड़ा तोहफा दिया गया है. पश्चिमी रेलवे ने मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के बीच एक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

TRAIN RAILWAY STATION

रेलवे ने दिया वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा 

वही अंबाला मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक हरि मोहन ने बताया कि 17 अप्रैल यानि आज से यह ट्रेन चलाई जाएगी. इस ट्रेन में रिजर्वेशन की प्रक्रिया 13 फरवरी से ही शुरू हो चुकी है. इस ट्रेन के चलने से मुंबई और जम्मू के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा. बता दें कि गर्मियों के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल की तरफ घूमने का प्लान बनाते हैं. यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित श्रेणी के तहत चलाई जाएगी. इसमें केवल कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा करने का मौका मिलेगा.

ट्रेन नंबर 09097 बांद्रा टर्मिनस -जम्मूतवी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 12 जून तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से रात 9:50 से प्रस्थान कर सोमवार रात 12:10 अंबाला छावनी और अगली सुबह 8:40 पर जम्मू तवी पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन नंबर 09098 जम्मूतवी बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक वातानुकूलित सुपरफास्ट ट्रेन 19 अप्रैल से 14 जून तक प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. जम्मू तवी से यह ट्रेन रात 11:20 पर प्रस्थान कर सुबह 6:00 बजे अंबाला कैंट और अगली सुबह 10:10 पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. बता दें कि यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर रूकेगी. यात्री पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट रिजर्वेशन करवा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!