हरियाणा को मिली 2 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात, मोदी सरकार ने दी मंजूरी

अंबाला | केन्द्र सरकार के साथ मिलकर हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रही मनोहर सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. केन्द्र की मोदी सरकार ने हरियाणा को 2 नए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की सौगात दी है. इन दोनों एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पर लगभग 1,200 करोड़ की लागत राशि खर्च होगी. सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर हरियाणा को दो नई परियोजनाओं की सौगात प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया है.

Express Way

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला से कालाअम्ब और अंबाला से मोहाली के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मंजूरी प्रदान की गई है जो कि प्रदेश के लिए बड़ी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि दोनों एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा होने से अंबाला शहर की इन क्षेत्रों से सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी और वाहन चालकों का सफर सुहाना हो जाएगा.

31 किलोमीटर लंबा होगा अंबाला-मोहाली हाइवे

नेशनल हाईवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के एक अधिकारी ने बताया कि अंबाला-मोहाली के बीच बनने जा रहे इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 31 किलोमीटर होगी. सिक्स लेन का यह एक्सप्रेस-वे अंबाला से मोहाली के बीच सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करेगा तो वहीं, वाहन चालकों को सफर करने में आसानी होगी. नया एक्सप्रेस-वे बनने से लोगों का सफर कम समय में तय हो सकेगा.

अंबाला रिंग रोड़ से शुरू होगा नया हाइवे

NHAI अधिकारी ने बताया कि अंबाला से कालाअम्ब के बीच बनने वाला नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे अंबाला रिंग रोड़ से शुरू होगा. 33 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे फोरलेन होगा. इस एक्सप्रेस-वे पर दो बड़े पुल, 15 व्हीकुलर अंडरपास और हर गांव से हाईवे पर चढ़ने के लिए अलग से रास्ता बनाया जाएगा. नया एक्सप्रेस-वे रिंग रोड़ अंबाला में पंजोखरा गांव के पास जुड़ेगा.

जल्द शुरू होगा रिंग रोड़ का काम

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि 885 करोड़ रुपए की लागत से अंबाला में बनने वाले रिंग रोड़ प्रोजेक्ट पर भी जल्द काम शुरू होगा. 40 किलोमीटर लंबे इस रिंग रोड़ के लिए जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि रिंग रोड़ बनने से अंबाला शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी तो वहीं लोगों को सफर में सहुलियत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!