कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विज ने दीं अहम जानकारी, जानें

अंबाला । हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज एक अहम जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में अब तक एक करोड़ लोगों का टीकाकरण हो चुका है. इसके लिए उन्होंने हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं का भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने महामारी के इस भीषण दौर में अपनी ड्यूटी को बड़ी शिद्दत से निभाया है.

anil vij
कोविड की तीसरी लहर के संबंध में पुछे गए एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड की संभावित तीसरी लहर के लिए हम सचेत हैं और हम पूरी तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिली थी, इस पर हमने राज्य के सभी हस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दें दिए थे. जिसके तहत यह कार्य किया जा रहा है ताकि आने वाली संभावित तीसरी लहर पर काबू पाया जा सकें.

इसके तहत उन्होंने आगे बताया कि राज्य के सभी जिला उपायुक्तो को निर्देश दिए गए हैं कि हस्पतालों में जाकर रियलिटी चेक करें कि कितने आक्सीजन बेड, आइसीयू बेड व वेंटिलेटर संचालित है . यदि किसी जगह पर कोई कमी है तो उसे समय रहते दूर किया जाए. इसके अलावा हर बेड तक पाइप्ड गैस लाने के निर्देश भी दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!