लेफ्टिनेंट साक्षी सुसाइड केस: आरोपी पति स्क्वाड्रन लीडर नवनीत गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

अंबाला । हरियाणा के अंबाला जिले में सेना के अस्पताल में बतौर लेफ्टिनेंट पद पर कार्यरत साक्षी सुसाइड केस में पुलिस ने आरोपी मृतका के पति अंबाला के एयरफोर्स स्टेशन में तैनात स्क्वाड्रन लीडर नवनीत शर्मा को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने मृतका के परिजनों को भरोसा दिलाया कि मामले से संबंधित अन्य तीन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं मृतका के पति नवनीत शर्मा ने अपनी पत्नी साक्षी की खुदकुशी के लिए मायके वालों को ही जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि मायके वाले कभी अपनी बेटी से बात नहीं करते थे जिसको लेकर वो अक्सर परेशान रहती थी. पुलिस ने आरोपी नवनीत शर्मा को कोर्ट में पेश किया.

ambala latest news

अंबाला सदर थाना प्रभारी विजय शर्मा ने बताया कि आत्महत्या करने वाली लड़की सेना के हॉस्पिटल में बतौर लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त थीं. मृतका साक्षी के भाई की शिक़ायत पर कार्रवाई करते हुए हमने एयरफोर्स स्टेशन से को-ऑर्डिनेट किया और एयरफोर्स वालों ने स्क्वाड्रन लीडर नवनीत शर्मा को हमारे सामने हाजिर किया.

थाना इंचार्ज ने बताया कि नवनीत शर्मा को प्रोड्यूस करने के उपरांत हमने अरेस्ट किया. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाए हैं कि नवनीत शर्मा साक्षी के साथ अक्सर मारपीट करता था. उन्होंने इसके लिए लड़के के माता-पिता और छोटे भाई को भी नामजद किया है. हालांकि अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मृतका के भाई सौरभ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है. मेरा मानना है कि नवनीत के घर वालों की भी गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए क्योंकि वो भी मेरी बहन को तंग किया करते थे. वहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!