हरियाणा में IGP पूर्ण कुमार ने की DGP मनोज यादव पर FIR दर्ज करने की मांग, बोले- SC वर्ग का था इसलिए प्रताड़ित किया

अंबाला । प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज से टकराव को लेकर सुर्खियों में रहें हरियाणा के डीजीपी मनोज यादव एक बार फिर नए विवाद को लेकर चर्चा में है. अंबाला के एसपी को दी एक शिकायत में आईजी वाईपूरण कुमार ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही गुहार लगाई है कि डीजीपी यादव पर SC/ST के तहत भी मुकदमा दर्ज किया जाए. SP को दी शिकायत में आईजी वाईपूरण ने बताया कि 3 अगस्त 2020 को सार्वजनिक अवकाश के दिन वें शहजादपुर थाने में बनें मंदिर में माथा टेकने गए थे. उसी दिन तत्कालीन एसपी अभिषेक जोरवाल भी मंदिर में उनके साथ थे.

haryana ig dig
इसके बाद 17 अगस्त को डीजीपी मनोज यादव उन्हें एक पत्र जारी करते हुए पुछते है कि क्या थाने में मंदिर की स्थापना से पहले सरकार से परमिशन ली गई थी. जबकि उस समय अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल से इस मामले को लेकर किसी तरह से कोई सवाल-जवाब नहीं किए गए. IG कुमार ने बताया कि मामले को लेकर उन्हें ही पर्सनली तौर पर काफी प्रताड़ित किया गया है. DG व SP अंबाला को जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि शहजादपुर थाने में मंदिर उनकी पोस्टिंग से पहले का है. ऐसे में उनके मंदिर जाने पर क्यूं एतराज जताया गया है. वे छूट्टी के दिन निजी तौर पर मंदिर गए थे.

उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके मंदिर जाने पर आपत्ति है या मंदिर थाने में होने पर आपत्ति है. आईजी वाईपूरण ने अपनी शिक़ायत में यह भी कहा कि उन्होंने पूरे मामले को लेकर 10 फरवरी 2021 को ACS राजीव अरोड़ा को भी पत्र लिखकर अवगत कराया था लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि डीजीपी उन्हें किसी भी धार्मिक स्थल पर जाने से नहीं रोक सकतें, इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं डीजीपी मनोज यादव से जब इस घटनाक्रम को लेकर पुछा गया तो उन्होंने कहा कि आईजी की ओर से शिकायत देने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. वहीं जब एसपी अंबाला हामिद अख्तर से मामले को लेकर पुछा गया तो वो भी किसी तरह की जानकारी देने से बचते नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!