JJP विधायक ईश्वर सिंह ने 73 साल की उम्र में पास की एमए प्रथम वर्ष की परीक्षा

कैथल । JJP पार्टी के गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह ने 84.6% अंकों के साथ 73 साल की उम्र में एमए राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष की परीक्षा पास की है. पिछले वर्ष विधायक जी ने घर से ही ऑनलाइन परीक्षा दी थी. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विधायक अब तीसरी बार एमए कर रहे हैं.

jjp

इससे पहले वो पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और इतिहास में भी एमए कर चुके हैं. विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा वो पढाई के क्षेत्र में कुछ नया सीखने और पढ़ने की कोशिश करते रहेंगे.विधायक ईश्वर सिंह इसके अलावा एलएलबी और एलएलएम भी कर चुके हैं. हालांकि ये डिग्रियां हासिल करने से पहले ईश्वर सिंह जब 1977 में हरियाणा विधानसभा के मेम्बर बनें थे,उस वक्त सिर्फ दसवीं पास थे.

1977 में बने थे एमएलए

1977 में ईश्वर सिंह जब हरियाणा विधानसभा का चुनाव जीते तो राजनीतिक उठा-पटक के बीच उसी कार्यकाल के दौरान उन्हें हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का चैयरमेन बनने का मौका मिला. पहली बार विधायक बनने पर चैयरमेन बनना हालांकि किसी उपलब्धि से कम नहीं था लेकिन ईश्वर सिंह को मन ही मन एक बात चुभ रही थी कि वो इस पद पर बैठकर प्रदेश के बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए नीतियां बनाएंगे जबकि खुद दसवीं पास है. विधायक ईश्वर सिंह ने उस समय बोर्ड की दूसरी बैठक के बाद चैयरमेन के पद से इस्तीफा दे दिया और संकल्प लिया कि अपने जीवन के इस अधूरेपन को पूरा करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!