अंबाला में महिला ने शाल में छिपाया आईफोन, फिर दुकानदार ने इस तरह पकड़ा; देखे फिर क्या हुआ…

अंबाला | हरियाणा के अंबाला में अपने बेटे के लिए मोबाइल फोन लेने आई एक महिला की दुकान से आईफोन- 11, 15 प्लस और पावर बैंक चोरी हो गया. घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पता तब चला जब आखिरी वक्त में मोबाइलों की गिनती की गई तो कम मोबाइल मिले. जिसके बाद, दुकानदार ने महिला पर शक जताया. बता दे अभी दोनों मोबाइल और पावर बैंक बरामद कर लिया गया है.

Mobile Chori Ladies

अंबाला शहर के आशा गार्डन निवासी बलवान सिंह ने बताया कि उनकी सिरोही मोबाइल वर्ल्ड नाम से दुकान है. बुधवार शाम को गुरुनानकपुरा काकरू (अंबाला) की एक महिला अपने बेटे के साथ दुकान पर मोबाइल खरीदने आई थी. उसने मां- बेटे को अलग- अलग तरह के मोबाइल फोन दिखाए. कुछ देर बाद उसने देखा कि एप्पल का एक मोबाइल कम है.

शॉल में छिपाया था मोबाइल ओर पावर बैंक

सीसीटीवी में चेक करने पर मालूम चला कि दुकानदार ने बताया कि महिला ने काउंटर से आईफोन चुराकर अपने शॉल में छुपा लिया था.  कुछ संदेह के बाद महिला के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसके बाद, महिला बाथरूम के नाम पर टॉयलेट में गई. यहां महिला ने टॉयलेट में आईफोन और पावर बैंक छोड़ दिया.

ऐसे हुआ मोबाइल बरामद

जब महिला बाहर आई तो टॉयलेट चेक किया गया. यहां एक और आईफोन और पावर बैंक बरामद हुआ. पकड़े जाने पर महिला रोने लगी और माफी मांगने लगी. इसके बाद, दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. पंजोखरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और चोरी गए मोबाइल और पावर बैंक को अपने कब्जे में ले लिया. महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!