हरियाणा में यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या; फटाफट चेक करे लिस्ट

अंबाला | भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अतिरिक्त भीड़भाड़ से निजात दिलाने और यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए हरियाणा के रास्ते गुजरने वाली 5 ट्रेनों में अस्थाई कोचों की संख्या में बढ़ोतरी कर दी है. इन ट्रेनों में अस्थाई कोचों की संख्या में बढ़ोतरी कल शुक्रवार यानि 12 जनवरी से लागू हो जाएगी. भारतीय रेलवे के इस फैसले से लंबी दूरी की इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को राहत पहुंचेगी.

Train

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि हालिया दिनों में इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ऐसे में यात्रियों को सफर करने के दौरान किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए 12 जनवरी से 5 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े -  नए साल पर केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, महंगाई भत्ता- एरियर से मिली डबल खुशखबरी

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई डिब्बों की संख्या

  • ट्रेन नंबर 22471/ 22472, बीकानेर- दिल्ली सराय- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली सराय से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 20473/ 20474, दिल्ली सराय- उदयपुर सिटी- दिल्ली सराय ट्रेन में दिल्ली सराय से 12 से 31 जनवरी तक तथा उदयपुर सिटी से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 14707/ 14708, बीकानेर- दादर- बीकानेर ट्रेन में बीकानेर से 12 से 31 जनवरी तक एवं दादर से 13 जनवरी से 1 फरवरी तक 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 19701/ 19702, जयपुर- दिल्ली कैंट- जयपुर ट्रेन में जयपुर से 12 से 31 जनवरी तक तथा दिल्ली कैंट से 14 जनवरी से 2 फरवरी तक 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
  • ट्रेन नंबर 20409/ 20410 दिल्ली कैंट- भटिंडा- दिल्ली कैंट ट्रेन में 13 जनवरी से 1 फरवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit