कपालमोचन मेले के लिए दौड़ेगी हरियाणा रोडवेज की स्पेशल बसें, यहाँ चेक कर लें पूरा रूट

अंबाला | यमुनानगर के बिलासपुर में आज से शुरू हो रहें कपालमोचन आदिबद्री मेले के लिए हरियाणा परिवहन विभाग ने स्पेशल पहल की है. बता दें कि इस मेले का सालों पुराना इतिहास है. यहां हरियाणा ही नहीं, बल्कि पंजाब और हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस ऐतिहासिक स्थल पर माथा टेकने पहुंचते हैं.

Haryana Roadways Bus

अंबाला से चलेगी स्पेशल बसें

कपालमोचन तीर्थ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए अंबाला रोडवेज डिपो ने स्पेशल बसें संचालित करने का फैसला लिया है. हर साल की तरह इस बार भी मेले के लिए अंबाला कैंट से स्पेशल बसें चलाई गई हैं, जो श्रद्धालुओं को बिलासपुर में सीधा कपाल मोचन मेले पर ले जाएंगी.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

ये रहेगा रूट

अंबाला छावनी बस स्टैंड इंचार्ज विजेंद्र सिंह ने बताया कि 11 नवंबर से आयोजित हो रहे कपालमोचन तीर्थ मेले के लिए अंबाला कैंट बस स्टैंड से स्पेशल बसें संचालित की जाएगी. श्रद्धालुओं की संख्या का बड़ा आंकड़ा देखते हुए काफी बसें चलाई गई है, ताकि यात्रियों का सफर आसान हो सकें. यह सभी बसें अंबाला से सीधा कपालमोचन मेले के लिए चलाई जा रही हैं, जिसमें अंबाला से साहा होते हुए यह बसें सड़ोरा, बिलासपुर से कपाल मोचन मेले तक चलेंगी.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

यात्रियों के ठहराव की व्यवस्था

दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए अंबाला कैंट बस स्टैंड पर ठहराव की व्यवस्था की गई है. यहां इनके ठहराव के लिए टेंट लगाकर व्यवस्था बनाई गई है, जिसमें यात्री विश्राम कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit