रामभक्तों को भारतीय रेलवे की बड़ी सौगात, अंबाला कैंट से अयोध्या के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें

अंबाला | भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नए साल पर रामभक्तो को बड़ी सौगात दी है. 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के भव्य उद्घाटन को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है ताकि श्रद्धालुओं को अयोध्या पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो. अंबाला रेलमंडल DRM मंदीप भाटिया ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा फिरोजपुर और अंबाला मंडल से 3 ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी गई है.

Indian Railway Train

उन्होंने बताया कि चंडीगढ़, भटिंडा और अमृतसर से एक-एक ट्रेन सीधे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक संचालित की जाएगी. इसके अलावा, कटरा या जम्मू से भी अयोध्या के लिए एक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा सकता है. हालांकि, रेलवे ने इन ट्रेनों के संचालन को लेकर अभी तक शेड्यूल जारी नहीं किया है.

अभी चल रही है ये ट्रेनें

वर्तमान में अंबाला कैंट स्टेशन से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के लिए पांच ट्रेनें संचालित हो रही है. इसमें ट्रेन नंबर 13152 जम्मूतवी- कोलकाता एक्सप्रेस, 18104 अमृतसर- टाटा नगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, 14650 सरयु- यमुना एक्सप्रेस, 15934 अमृतसर- न्यू तिनसुखिया एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 13308 फिरोजपुर- धनबाद गंगा- सतलुज एक्सप्रेस शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!