जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

अंबाला | भारतीय रेलवे द्वारा दिल्ली से जम्मू तक की 600 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा हो चुका है, हालांकि इस पर रेलवे बोर्ड द्वारा अंतिम मोहर लगाई जानी बाकी है. इस परियोजना से जुड़ी रिपोर्ट अंबाला मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दी गई है, जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा काम शुरू कर दिया गया है. रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद इस परियोजना से जुड़ी प्रस्तुति को रेलवे बोर्ड के समक्ष रखा जाएगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली में येलो और रेड लाइन पर कई दिनों तक प्रभावित रहेगी मेट्रो सेवाएं, यात्रा करने से पहले देखें एडवाइजरी

rail line

पूना की कंपनी को दिया गया सर्वे का काम

पूना की कंपनी को इस प्रोजेक्ट का जिम्मा संभाला था और अप्रैल 2024 में इसका सर्वे का काम तीन चरणों दिल्ली से अंबाला, अंबाला से जालंधर और जालंधर से जम्मू तक शुरू कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से अंबाला तक की दो नई रेलवे लाइन और अंबाला से जम्मू तक एक रेलवे लाइन बिछाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  किसान आंदोलन ने दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई हलचल, वाहन चालकों को इन रास्तों का इस्तेमाल करने की अपील

वर्तमान में दिल्ली से जम्मू तक दो रेलवे लाइन बिछी हुई है, जिनमें से एक अप और एक डाउन की लाइन है. दिनों- दिन ट्रेन यात्रियों की बढ़ती संख्या के चलते यहाँ काफी भीड़ रहती है. कई बार एक ट्रेन को ट्रैक से निकालने के चक्कर में दूसरी ट्रेन को रोकना पड़ जाता है, जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित होता है.

यह भी पढ़े -  CTET Exam 2024 का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए आई खुशखबरी, एग्जाम सिटी चेक करने का लिंक हुआ एक्टिव

सर्वे के आधार पर होगा निर्णय

इस बारे में जानकारी देते हुए नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला ने बताया कि दिल्ली से जम्मू तक की रेलवे लाइन के सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. इसके आधार पर फाइनल रिपोर्ट को रेलवे के समक्ष पेश किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit