हरियाणा में पटवारियों को 6 महीने तक पढ़ाई जाएगी मैन्युअल कोर्स, अगले महीने से शुरू होगी ट्रेनिंग

फतेहाबाद | हरियाणा में भर्ती हुए पटवारियों को उर्दू व लैंड रिकार्ड मैन्युअल पढ़ाने के लिए छह माह तक पढ़ाई करवाए जाएगी. इसके लिए वर्तमान में राज्य में दो ट्रेनिंग स्कूल है. इन ट्रेनिंग स्कूलों में प्रदेश में चयनित 2713 पटवारियों को शिफ्ट बनाकर अलग अलग प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. यहाँ पर  उनको छह अलग- अलग विषय पढ़ाई जाएंगे. इनमें गणित, आधारभूत हिंदी, उर्दू, कंप्यूटर के अतिरिक्त लैंड रिकार्ड मैन्युअल के अलावा अलग- अलग के जमीन से जुड़े एक्ट की पढ़ाई करवाई जाएगी.

CM Nayab Singh Saini

जॉइनिंग के बाद शुरू हुआ ट्रेनिंग का काम

पेपर भी लिए जाएंगे जिसे पास करने के बाद ही स्टेशन अलॉट किए जाएंगे. इन परीक्षाओं में आए नंबर भी स्टेशन आवंटन निर्धारित करेंगे. जैसा कि आप सब जानते हैं पिछले महीने सरकार द्वारा राजस्व विभाग में पटवारियों की भर्ती की गई है. पटवारियों के साथ ग्राम सचिव, क्लर्क सहित कई पदों के लिए भर्ती हुई है. सभी कर्मचारियों को स्टेशन आवंटित हो चुके है. राजस्व पटवारी की ज्वाइनिंग पंचकुला में हुई है. जॉइनिंग के बाद अब ट्रेनिंग का काम शुरू हो गया है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ में 2 दिन डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक, यहां देखें कौन सी सड़कें रहेगी बंद और कौन-सी रहेगी चालू

उर्दू में है राजस्व विभाग का पुराना रिकॉर्ड

भू अभिलेख विभाग के निदेशक की ड्यूटी महाराष्ट्र चुनाव में लगी है. राजस्व विभाग में पुराना रिकार्ड उर्दू में ही है. जमीन से जुड़े हुए भूत से कामों के लिए उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल होता है. राजस्व पटवारी के लिए ज्यादातर कार्यों के लिए उर्दू के शब्दों का प्रयोग होता है, जिसमें बादी देह, मौजा, हदबस्त, मिसल हकीयत, जमाबंदी, इन्तकाल, खसरा गिरदावरी, शजरा नसब व पैमाइश सहित 150 से ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल अब भी पटवारी अपने काम में उर्दू के शब्दों का करता है. ऐसे में नए उम्मीदवारों को उर्दू के बारे में ज्ञान देने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  23 साल बाद होने जा रहा एचसीएस भर्ती घोटाले का निपटारा, 21 जनवरी को आखिरी बहस के लिए होगी सुनवाई

पहले थे पांच ट्रेनिंग स्कूल, अब सिर्फ दो

राजस्व विभाग में कार्य कर रहें वरिष्ठ कानूनगो बलबीर का कहना है कि प्रदेश में पहले 5 ट्रेनिंग स्कूल थे. अब हिसार व पंचकुला में 2 ही ट्रेनिंग स्कूल है. ऐसे में यहां पर भी नवचयनित पटवारियों को दी शिफ्ट बनाकर ट्रेनिंग दी जाएगी यानी पहले आधे पटवारियों को स्कूल में प्रशिक्षण दिया जाएगा. आधे पटवारियों को फील्ड की ट्रेनिंग लिए वरिष्ठ पटवारियों के पास भेजा जाएगा. अगले महीने से ट्रेनिंग शुरू होगी इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit