भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, एक बार चार्ज होने पर चलेगी 300 किलोमीटर

ऑटोमोबाइल डेस्क, Cheap Electric Cars | पेट्रोल और डीजल की क़ीमत दिन- प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिस वजह से बाजारों में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ने लगी है. इसी दिशा में अब अधिकतर कार कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कार बनाना शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले भारतीय कार निर्माता महिंद्रा ने भी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार एक्सयूवी-400 से पर्दा उठाया था.

Electric Cars EV Cars

बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी इस कार की कीमतों को लेकर कोई भी खुलासा नहीं किया गया है. इसके अलावा मारुति सुजुकी जैसी कई और कंपनियां भी इलेक्ट्रिक कारों की तैयारियों में लग गई है. यदि आज के मौजूदा समय में आप इलेक्ट्रिक कारों को बाजार में खरीदने जा रहे हैं तो कई ऑप्शंस मौजूद है. इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के लिए आज की खबर काफी अहम होने वाली है.

जानिए मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों के बारे में

टाटा टिगोर ईवी

देश में इस कार की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रूपये है, यह देश में मिलने वाले सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. यह कार 26 kwh की बैटरी से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 360 किलोमीटर की रेंज देती है. इस कार में 74 bhp और 170 Nm टॉर्क का आउटपुट मिल जाता है. 15 एंपियर वाले चार्जर से कार को 80% तक चार्ज करने में साढे 8 घंटे का समय लगता है. वही फास्ट चार्जर के जरिए इसे 1 घंटे के अंदर ही 80 परसेंट तक भी चार्ज किया जा सकता है.

टाटा नेक्सॉन ईवी

इस कार की शुरुआती कीमत 14.79 लाख रूपये है. इस कार में आपको 30.2 kWh बैटरी पैक मिल जाता है, यह कार एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर तक चल सकती है. इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 127 bhp और 245 nm का टॉर्क देती है. फास्ट चार्जर के जरिए आप इस कार को 1 घंटे के अंदर ही 80% तक चार्ज कर सकते हैं.

टाटा नेक्सॉन इवी मैक्स

हाल ही में टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स को अपडेटेड वर्जन के रूप में लांच किया गया था. इसकी शुरुआती कीमत 17.74 लाख रूपये है. इसमें नेक्शन ईवी के मुकाबले एक बड़ी बैटरी दी जाती है, जो एक बार चार्ज होने पर 437 किलोमीटर तक रेंज देती है. यह भारत में लॉन्च होने वाली इस सेगमेंट की सबसे नई इलेक्ट्रिक कार है. इसमें नेक्सॉन ईवी की तरह ही सभी फीचर देखने को मिलते हैं. इस कार को फास्ट चार्जर के जरिए महज 56 मिनट में 0 से 80 परसेंट तक चार्ज किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!