Jeep Jeepster की नई SUV भारतीय मार्केट में मौजूद अन्य कारों को देगी कड़ी टक्कर, जानिये क़ीमत औऱ फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | भारत में काम्पैक्ट SUV की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. इस सेगमेंट में टाटा मोटर्स और मारुति सुजुकी की कारों का बाजार में दबदबा है. अब इन कंपनियों को कड़ी चुनौती देने के लिए अमेरिका की कार कंपनी जीप भी इसी सेगमेंट में एंट्री करने वाली है.

jeepstar

अमेरिका की यह कार देगी भारतीय बाजारों में मौजूद कारों को कड़ी टक्कर 

आने वाले समय में कंपनी जीप जीपस्टर नाम की कई काम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च कर सकती है. भारत में टाटा नेक्सान,मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और किआ सानेट समेत अन्य कंपनी की कारों को यह कार कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी. अपकमिंग जीप जीपस्टर बी -सेगमेंट की एसयूवी को अगले साल मार्केट में लांच किया जा सकता है. बता दें कि वर्तमान समय में जीप भारत में रेंगलर, कंपस और मेरिडियन जैसी एसयूवी बेचती है.

वही कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया जा रहा है कि भारत में इलेक्ट्रिक कार के रूप में जीप जीपस्टर को लॉन्च किया जा सकता है. इसकी टेस्टिंग फिलहाल प्रोजेक्ट 516 के रूप में की जा रही है. हाल ही में इसकी कई तस्वीरें भी वायरल हुई है. जीपस्टर एसयूवी को काफी बेहतरीन लुक और लेटेस्ट फीचर के साथ मार्केट में पेश किया जाएगा.

यदि इस कार के लूक और फीचर की बात की जाए तो सेकेंड जनरेशन ecmp प्लेटफार्म पर डेवलप इस एसयूवी में राउंड एलइडी हैंड लैंप, एलइडी डीआरएल, एलइडी फोग लैंप और कई बेहतरीन फीचर देखने को मिलेंगे . कुछ दिन पहले ही जीप ने भारत में अपनी 7 सीटर एसयूवी जीप मेरिडियन लांच की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!