मारुति सुजुकी ने दिया ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लॉन्च किया सबसे पॉपुलर ब्रेजा कार का CNG वर्जन

ऑटोमोबाइल डेस्क | मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा का सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. बता दें कि यह कार भारत की पहली सब कॉन्पैक्ट एसयूवी है, जो फैक्ट्री- फिटेड सीएनजी किट से लैस है. कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह कार सीएनजी फ्यूल पर 25.51 किलोमीटर प्रति Kg तक का माइलेज देगी. यदि आप भी इन दिनों नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह कार आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है.

Maruti Brezza SUV Car

मारुति सुजुकी ने दिया ग्राहकों को बडा तोहफा

कंपनी ने नई मारुति सुजुकी ब्रेजा S-cng को चार वेरिएंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने इसे 9.14 लाख रूपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. कस्टमर इसे 25 हजार रूपये की टोकन राशि देकर बुक कर सकते हैं. कंपनी कार की डिलीवरी तीन से चार महीनों में शुरू कर सकती है. ब्रेजा सीएनजी को मारुति ने सबसे पहले दिल्ली में हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया था. ब्रेजा S-CNG में पेट्रोल वेरिएंट की तरह K सीरीज का 1.5 L ड्यूल जेट, ड्यूल VVT बाई- फ्यूल इंजन दिया गया है.

इन स्पेशल फीचर से लैस

यह इंजन सीएनजी मोड पर 87.7 PS की पावर और 121.5 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वही पेट्रोल मोड पर 100.6 PS का मैक्सिमम पावर और 136.5 NM टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है. ब्रेजा सीएनजी में पियर्ल आर्कटिक वाइट और मैग्मा ग्रे कलर ऑप्शन शामिल है.

मारुति ब्रेजा कई हाईटेक फीचर के साथ आती है. इनमें एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले के साथ 9 इंच का बड़ा स्मार्ट प्रो प्लस टच स्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम है. इस हाईटेक फीचर में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक हेड अप डिस्प्ले, 6 एयरबैग, 360 डिग्री पार्किंग के जैसे एडवांस फीचर भी दिए गए है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!