अगले साल होगा इन 7 सीटर SUV का कड़ा मुकाबला, महिंद्रा या मारुति कौन होगी विनर

ऑटोमोबाइल डेस्क | अगर आप भी भविष्य में 7 सीटर कार (Car) लेने की प्लानिंग कर रहे है, तो आज की यह खबर आपके लिए बेहद ही खास होने वाली है. SUV कार खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि मारुति सुजुकी को भारत की बेस्ट सेलिंग कार वाली कंपनी माना जाता है. कंपनी की तरफ से साल 2026 तक अपनी मोस्ट अवेटेड 7 सीटर कार मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. इसमें मारुति सुजुकी की ग्रैंड विटारा, टोयोटा कोरोला क्रॉस दोनों शामिल है.

MG Car Interior

7 सीटर कार खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर

दोनों कारों के मार्केट में आने से महिंद्रा की पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी 700 को भी जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है. महिंद्रा की तरफ से इस एसयूवी को साल 2021 में लॉन्च किया गया था, तब से ही ग्राहकों को यह काफी पसंद भी आ रही है. आज हम आपको मारुति सुजुकी की अपकमिंग 7 सीटर कार के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं. वायरल हो रही खबरों पर यकीन किया जाए, तो मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की 7 सीटर गाड़ी अभी डेवलपमेंट की प्रक्रिया में है. साल 2024 के अंत में या फिर साल 2025 की शुरुआत में इसे बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. उम्मीद की जा रही है कि इसके डिजाइनिंग में 5 सीटर मिडसाइज एसयूवी की तुलना में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं.

जल्द भारतीय बाजारों में हो सकती है लॉन्च

इसके अलावा भी, मारुति सुजुकी की इस कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों में ही चेंजमेंट देखने को मिलने वाला है. बता दें कि महिंद्रा की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग 7 सीटर कार को 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड- 4, सिलेंडर पेट्रोल और 1.5 L स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट्स मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है. दूसरी तरफ खबरें सामने आ रही है कि टोयोटा की तरफ से भारतीय बाजारों में ग्लोबल कोरोला क्रॉस के 7 सीटर वर्जन को भी लॉन्च करने की तैयारियां तेज कर दी गई है, अगर ऐसा होता है तो महिंद्रा की 700 को जबरदस्त टक्कर मिलने वाली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!