Tata की यह SUV बनी ग्राहकों की पहली पसंद, बिक्री में बनाया नया रिकॉर्ड

ऑटोमोबाइल डेस्क | Tata Harrier ने केवल 4 सालों में भारत में एक लाख बिक्री का माइलस्टोन हासिल कर लिया है. टाटा मोटर्स की तरफ से सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है. कंपनी की तरफ से घोषणा की गई कि घरेलू बाजार में Harrier की बिक्री एक लाख यूनिट तक पहुंच गई है. हैरियर को पहली बार जनवरी 2019 में लांच किया गया था. यह नेक्सन कॉन्पैक्ट एसयूवी और सफारी थ्री- लाइन एसयूवी के बीच स्थित है. लैंड रोवर के D8 आर्किटेक्चर से प्राप्त OMEGA (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस्ड) प्लेटफार्म पर बैठने वाला यह पहला मॉडल है. इसकी कीमत 15 लाख रूपये से शुरू होती हैं.

Tata Harrier Dark Edition

ग्राहकों की पसंदीदा कार बनी Harrier

5 सीटर की कीमत वर्तमान में एंट्री लेवल वैरीअंट के लिए 15 लाख रूपये के बीच है. वहीं, टॉप मॉडल की कीमत 24.07 लाख रूपये तक जाती है. टाटा हैरियर के सेगमेंट में लेटेस्ट अपडेट फीचर्स ऐड किए गए है. हैरियर डार्क एडिशन को अक्टूबर 2019 के अंदर और बाहर ऑल ब्लैक थीम के साथ पेश किया गया था. यह ग्राहकों के बीच काफी फेमस है. फरवरी 2020 में रेंज को एक पैनोरमिक समरूप समेत नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया था.

इन नए फीचर्स को किया गया ऐड

नवंबर 2020 में टाटा हैरियर Tata Harrier Camo वैरीएट ने विजुअल अपडेट के साथ अपनी शुरुआत की थी. टाटा हैरियर के लिए MY 2023 के अपडेट में नए यूआई के साथ नया 10.25- इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं. हाल ही में, इसमें ADAS और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जोड़ा गया है. नया रेड डार्क एडिशन भी लाइन अप का हिस्सा है और इसे जनवरी 2023 ऑटो एक्सपो में भी शोकेश किया गया था.

शानदार लुक शार्ट ऑफ स्टैंडर्ड बिल्ड क्वालिटी के साथ Harrier पिछले 4 सालों से खरीदारों के बीच काफी लोकप्रिय बनी हुई है. यह FCA से प्राप्त 2.0L चार- सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से पावर प्राप्त करती है जो 170ps की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. यह 6- स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6- स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से कनेक्ट है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!