HOS Results: हरियाणा ओपन स्कूल का परिणाम घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करे 10वी और 12वी का रिजल्ट

चंडीगढ़, HOS Results | हरियाणा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के रेगुलर परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अब बोर्ड ने हरियाणा ओपन स्कूल (HOS) के परिणाम की घोषणा कर दी है. यह जानकारी बोर्ड अध्यक्ष वीपी यादव ने दी. हरियाणा ओपन स्कूल की परीक्षाएं भी रेगुलर परीक्षाओं के साथ आरंभ हुई थी. आज दोपहर के समय हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष ने ओपन स्कूल के परिणाम की घोषणा की है. परीक्षार्थी अपना परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं.

BSEH Haryana Board

बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी. यादव एवं सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) परीक्षा का परिणाम 17.36 फीसदी तथा सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) परीक्षा का परिणाम 19.73 फीसदी रहा है. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) की परीक्षा में 10,387 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 1,803 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 8,584 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है.

इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (फ्रेश) का परिणाम 21.65 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) का परिणाम 37.67 फीसदी रहा है. उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी मुक्त विद्यालय (रि-अपीयर) की परीक्षा में 24,617 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 4,856 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 19,761 परीक्षार्थियों की रि-अपीयर आई है. इनकी पास प्रतिशतता 19.73 रही है.

Direct Link to Check Result

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!