टाटा जल्द भारतीय बाजारों में लांच करेगी टियागो से भी सस्ती कार, यहाँ पढ़े पूरी जानकारी

ऑटोमोबाइल डेस्क | टाटा मोटर्स की तरफ से साल 2008 में नैनो कार लांच की गई थी. कंपनी की तरफ से इस कार को टू व्हीलर के प्राइस रेंज में मार्केट में उतारा गया था. टू- व्हीलर ग्राहक भी एक बाइक की कीमत में आसानी से इस कार को खरीद सकते थे. टाटा का यह प्रोजेक्ट उतना सफल नहीं हो पाया, जितना कंपनी ने इस को सफल करने के प्रयास किए थे. इसी वजह से टाटा नैनो की सेल्स में बहुत अच्छे नंबर नहीं आए. कंपनी ने 2018 में इसे बंद करने का फैसला लिया था. अब कंपनी अपनी इस कार का इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है.

Tata Nano Car

जानें इलेक्ट्रिक वर्जन के बारे में..

जल्द ही आपको टाटा नैनो का इलेक्ट्रिक अवतार मार्केट में देखने को मिल सकता है. इसकी डिजाइन पहले से बिल्कुल अलग होगी. इलेक्ट्रिक कार मार्केट में यह कार अपनी अलग पहचान बनाएगी. मौजूदा समय में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों की इंडिया में डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. अभी तक इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता कि यह कार मार्केट में कब लांच होगी.

आटोमोटिव डिजाइन आर्टिस्ट प्रत्यूष राउत ने माइक्रो ईवी की एक कांसेप्ट डिजाइन पेश की. कांसेप्ट इमेज को देखकर लगता है कि यह कार काफी एडवांस फीचर से लैस होगी. डिजाइन की बात की जाए तो उसमें बिग साइज के मिरर पैनल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बिग साइज के डीआरएल और कंपैक्ट हैंडलैप के साथ नैनो इलेक्ट्रिक लॉन्च की जा सकती है. बंपर सेक्शन में स्माइली इफेक्ट हो सकता है जो कार के फ्रेंडली बाइब्स को कंप्लीट करें. साइड पैनल का लुक और फील काफी अच्छा है. इसके फ्रंट डोर में फ्लस हैंडल है. नैनो इलेक्ट्रिक के साथ टाटा माइक्रो ईवी सेगमेंट में फर्स्ट मोवर एडवांटेज का लक्ष्य रखा सकती है. इस क्षेत्र में चीन जैसे अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भारी वृद्धि देखी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!