भारतीय बाजारों में धमाल मचाएगी टाटा की नई SUV, सिंगल चार्ज में 500 km रेंज

ऑटोमोबाइल | टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई कर्व इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाया था. अब कंपनी ने भारत में अपनी एक और नई इलेक्ट्रिक कार का कांसेप्ट पेश किया है. अविन्या नाम की इस इलेक्ट्रिक कार को टाटा के नए प्योर ईवी थर्ड जनरेशन पर तैयार किया जा रहा है.

tata

जल्द भारतीय बाजारों में एंट्री लेगी टाटा की नई इलेक्ट्रिक कार  

इस कार को लेकर कंपनी ने बड़ा दावा किया है कि इस इलेक्ट्रिक कार को भारतीय सड़कों और मौसम के अनुसार ही बनाया जा रहा है. वहीं टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखर ने कहा कि ग्लोबल मार्केट में इस कार की बिक्री की जाएगी. टाटा मोटर्स 2025 तक इस इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में उतार सकती है. टाटा मोटर्स की आगामी इलेक्ट्रिक कार का स्टाइल और डिजाइन काफी जोरदार होने वाला है.

यह कांसेप्ट एक इलेक्ट्रिक एसयूवी का प्री प्रोडक्शन मॉडल है, इसके साथ ही एलईडी की पतली पट्टी भी दी गई है जो टाटा के टी को दर्शाती है. इस कार का साइड प्रोफाइल काफी बढ़िया है और एसयूवी वाला फील देने के लिए इसके साथ बड़े साइज के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. इसमें चढ़ना और उतरना भी काफी आसान काम है, जिसकी वजह चौड़े बटरफ्लाई गेट्स है. टाटा अविन्या ईवी कांसेप्ट का केबिन काफी अलग किस्म का है.

वही कंपनी का दावा है कि सेफ्टी और सिक्योरिटी के मामले में यह नई इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी बढ़िया है. नई ईवी के साथ कनेक्टेड कार फीचर भी दिए जा सकते हैं. टच स्क्रीन इंफ़ोटेनेमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ अनोखा स्टीयरिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी कार में देखने को मिलेंगे. कंपनी ने दावा किया है कि इस काल को सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!