सीएम खट्टर ने सोनीपत में ‘अमृत सरोवर मिशन’ का किया शुभारंभ, करोडो रूपए की दी सौगात

सोनीपत | मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोनीपत जिले के नाहरा गांव से राज्य स्तरीय अमृत सरोवर मिशन का शुभारंभ किया. इसके तहत राज्य भर के 111 तालाबों में अमृत सरोवर मिशन के तहत काम शुरू किया गया है. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालाबों को बचाने और फिर से जीवंत करने के लिए देशभर में अमृत सरोवर मिशन की शुरुआत की है.

सोनीपत

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिस तरह भगीरथ ने गंगा नदी को वापस धरती पर लाने की कोशिश की थी, उसी तरह पानी के महत्व पर प्रधानमंत्री का भागीरथी प्रयास है. उन्होंने कहा कि पानी हमारी जमीन का खून है और हम अगली पीढ़ी को बिना पानी के बंजर जमीन का वारिस नहीं करना चाहते.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जल के मूल मंत्र को समझ चुके हैं और देश भर के तालाबों को बचाने का आह्वान किया है. उन्होंने देश भर के प्रत्येक जिले में 75 तालाबों को साफ या फिर से जीवंत करने की योजना पर काम करने को कहा है. आज यह योजना उसी कड़ी का हिस्सा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोग आपसी सहयोग से तालाब खोदते थे, लेकिन लंबे समय तक लोगों ने तालाबों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जिससे वे प्रदूषित हो गए. समय बीतने के साथ इन तालाबों में कचरा आने लगा. तालाबों का पानी ओवरफ्लो होने लगा, लेकिन आज से हमने इसे ठीक करने की पहल की है.

सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि राज्य में 18 हजार तालाब हैं, जिनमें से 4 हजार में ही बारिश का पानी जमा होता है. जानवरों के लिए 6 हजार तालाबों में पानी भरा गया है और 8 हजार तालाबों में गंदा पानी भरा गया है, इसकी सफाई कराई जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ऐतिहासिक तालाबों का तीर्थ स्थल के रूप में जीर्णोद्धार किया जाएगा.

अमृत ​​सरोवर मिशन के तहत सबसे पहले हरियाणा के 8 हजार तालाबों का 15 अगस्त 2022 तक जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिसमें से 1600 तालाबों पर काम शुरू कर दिया गया है. इसके बाद पूरे राज्य में बचे हुए सभी तालाबों की स्थिति में सुधार होगा. इसके तहत तालाबों की खुदाई वापसी की दीवार व सौंदर्यीकरण कर आसपास के स्थल को दर्शनीय बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए हरियाणा तालाब और अपशिष्ट जल प्रबंधन का गठन किया गया है और इसके लिए अलग से एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!