जल्द खत्म होगा Maruti Suzuki Jimny का इंतजार, SUV में होंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | Maruti Suzuki अपनी बहुप्रतीक्षित Jimny कार को लॉन्च करने की तैयारियों में लगी हुई है. लॉन्च से पहले ही कंपनी अपकमिंग एसयूवी की मीडिया ड्राइव कर रही है. कंपनी की तरफ से जिम्नी 5- डोर एसयूवी के फ्यूल इकोनामी के आंकड़ों को लेकर भी खुलासा किया गया है. यदि आप भी इन दिनों एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. आज हम आपको मारुति सुजुकी की बहुप्रतीक्षित SUV की जिम्नी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Maruti Jimny

सेफ्टी के लिए होंगे ये बेहतरीन फीचर्स यूज

मारुति सुजुकी जिम्नी 5 डोर SUV के पैट्रोल मैन्युअल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 16.94 KMPL की माइलेज मिलेगी. वहीं, अगर आप पैट्रोल ऑटोमेटिक वैरीअंट खरीदते हैं तो इस वैरिंएट में आपको 16.39 KMPL मिलेगी. हालांकि, माइलेज ड्राइविंग बिहेवियर पर पूरी तरह से डिपेंड करता है. इस एसयूवी की सेफ्टी की बात की जाए तो सेफ्टी के मामले में एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल है.

SUV में होगा ऐसा इंजन

इसमें आपको कई कलर ऑप्शन 5 सिंगल टोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन- काइनेटिक येलो + ब्लूश ब्लैक रूफ, सिजलिंग रेड + ब्लूश ब्लैक रूफ, नेक्सा ब्लू, ब्लूश ब्लैक, सिजलिंग रेड, ग्रेनाइट ग्रे और पर्ल आर्कटिक व्हाइट में आएगी. इसका इंजन 6000 RPM पर 103 PS और 4000 RPM पर 134 NM का टोर्क जनरेट करता है. वहीं, ट्रांसमिशन ऑपरेशन में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक भी मिलता है.

ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया था लॉन्च

कंपनी की तरफ से 5 डोर मारुति सुजुकी जिम्नी को दो ट्रिम लेवल जीटा और अल्फा में लॉन्च किया जाएगा. दोनों वैरीअंट बेहतरीन क्षमता के लिए आइडल स्टार्टअप स्टॉप फंक्शन के साथ आएंगे. मारुति सुजुकी की तरफ से इसी साल जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में भी 5 डोर जिम्नी एसयूवी को पेश किया गया था. ग्राहक पिछले काफी समय से इस एसयूवी का इंतजार कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!