निवेशक होंगे मालामाल, आज से ओपन हो रहा इस कंपनी का IPO

बिजनेस डेस्क | निवेशकों के लिए आज का दिन काफी अहम होने वाला है. Crayons Advertising Limited का आज IPO ओपन हो रहा है. इस एमएसएमई कंपनी के आईपीओ पर आप 25 मई तक दाव लगा सकते हैं. यदि आप भी इन दिनों निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम है, जहां Crayons Advertising Limited के आईपीओ काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज की इस खबर में हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे.

Share Market 3

आज से ओपन हो रहा Crayons Advertising Limited का IPO

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में कल यानी रविवार की शाम को 68 रूपये के प्रीमियम पर उपलब्ध थे जो कंपनी के आईपीओ के प्राइस बैंड से भी अधिक है. अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक दिखा तो कंपनी का शेयर पहले ही दिन निवेशकों को हंड्रेड फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. इस एमएसएमई कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 62 रूपये से 65 रूपये तक तय किया गया है.

30 मई तक शेयरों का अलॉटमेंट संभव

Crayons Advertising Limited ने आईपीओ के लिए लॉट साइज 2000 शेयरों का तय किया है. जिसका मतलब यह है कि एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,30,000 का निवेश करना होगा. इस आईपीओ का साइज 41.80 करोड़ रूपये है. शेयरों का अलॉटमेंट 30 मई तक संभव है, हालांकि, इस बारे में अभी तक आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!