स्टील मैन का कमाल: भिवानी में बिजेंद्र ने 65 किलो के युवक को दांतों से उठाया, बना दिया रिकॉर्ड

भिवानी | हरियाणा के भिवानी में अखिल भारतीय युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष और विश्व रिकॉर्डधारी स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. बता दे पहलवान ने 100 शक्ति प्रदर्शन के अपने अभियान की स्माइल पब्लिक स्कूल में 75वां शक्ति प्रदर्शन किया. बिजेंद्र सिंह ने 65 किलो के युवक को अपने दांतों से उठाकर दिखाया. वहीं, 15 किलो वजन को अपनी आंखों से उठाया.

Pehalwan Bijender Singh

120 बच्चों को दांतों से झूलाया

साथ ही, 120 बच्चों को दांतों से झूला झूलाने जैसे खतरनाक करतब भी दिखाए और नशे व फास्ट फूड से दूर रहने का संदेश दिया. इस करतब को देखकर हर कोई हैरान है. उन्होंने कहा कि युवा नशे की गिरफ्त से बाहर होंगे तो अपराध कम होंगे और देश विकास व प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए उन्होंने 100 शक्ति प्रदर्शन करने का लक्ष्य रखा है.

उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई तथा नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए पंपलेट भी बांटे. इस मौके पर करीब 500 विद्यार्थी और 50 से अधिक स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने नशे और फास्ट फूड से दूर रहने और अन्य लोगों को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया.

बढ़ता अपराध है नशे की जड़

इस अवसर पर स्टील मैन पहलवान बिजेंद्र सिंह (Pehalwan Bijender Singh) ने कहा कि देश में बढ़ते अपराध की जड़ नशा है क्योंकि नशे की चपेट में आकर युवा अपराध का सहारे की ओर बढ़ता है. उन्होंने कहा कि नशा अपने साथ अंधकार और विनाश लेकर आता है. इसलिए युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों की ओर बढ़ना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!