भिवानी में हुई 7 एमएम बारिश, किसानो के लिए बरसा सोना

भिवानी । दोपहर बाद करीब 4 घंटे लगातार बारिश होने से 7 एमएम बारिश दर्ज की गई. देर रात तक बूंदाबांदी का सिलसिला चलता रहा. जिससे कि ठंड और भी बढ़ गई. शहरी क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली. मगर बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित हुई. अब गेहूं और सरसों की फसलों में सिंचाई करने की जरूरत थी. जो वर्षा के पानी ने पूरी कर दी. इससे किसानों के चेहरे खिल गए.

BARISH 2

किसानों ने कहा इस समय की बारिश फसलों को सोना बना देगी

2 दिन तक चली सर्द हवाओं के बाद सोमवार को मौसम का कुछ ऐसा रुख पलटा की, सुबह सवेरे औस के कारण बारिश जैसी स्थिति बनी रही और उसके बाद आसमान में बादल छा गए दोपहर बाद करीब 3:30 बजे बूंदाबांदी शुरू हो गई. शाम 5:00 बजे ही अंधेरा छाने लगा आसमान में तेज गड़गड़ाहट के बीच देर शाम तक बूंदाबांदी जारी रही. बारिश की वजह से लोगों का कामकाज भी प्रभावित हुआ और बाजार शाम को सुनसान से नजर आए.

लोगों को अपने काम धंधे छोड़कर घरों को जाना पड़ा. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली जिससे लोगों को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ा. किसान मनोहर, राजवीर, धर्मवीर रघुवीर, ओमप्रकाश,रघुवीर पंच ने बताया कि बरसात ने उनकी फसलों को काफी राहत पहुंचाई है. इस समय बारिश का पानी फसलों को सोना बना देगा.

बारिश से किसानों की गेहूं,सरसों की फसल के साथ सब्जी की खेती को भी काफी फायदा होगा. किसान सिंचाई करने की तैयारी कर रहे थे,मगर बारिश से अब उन्हें सिंचाई करने की आवश्यकता नहीं होगी.

कहां कितनी बारिश हुई

  • भिवानी 7.2 एमएम
  • तोशाम 6.8 एमएम
  • सिवानी बूंदाबांदी
  • लोहारू 07 एमएम
  • बहल 07 एमएम

क्षेत्र में 7 एमएम बारिश से किसान खुश हो गए. किसान कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. खासकर गेहूं की फसल में कम सर्दी की वजह से फसल की बढ़ोतरी धीमी चल रही थी.इस बार इससे गेहू की फसलो मे  अच्छा फुटाव होगा.गेहूं में बढ़ोतरी होगी. अवश्य ही यह बारिश किसानों की फसलों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी. 5 जनवरी तक बारिश होने की संभावनाएं जताई जा रही है. रविवार की बजाय सोमवार को ठंड कम रही.आसमान मे छाए बादलों ने मौसम का मिजाज गरम कर दिया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!