HBSE: हरियाणा बोर्ड 19 अक्टूबर को जारी करेगा एडमिट कार्ड, ऐसे करे डाउनलोड

भिवानी | हरियाणा बोर्ड (HBSE) की तरफ से एक बड़ी अपडेट आ रही है. इस बारे में जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ जगबीर सिंह व सचिव श्री राजेंद्र प्रकाश ने बताया कि कल दिनांक 19 अक्टूबर 2020 को पूरक परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. साथ ही, उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा को देने वाले हैं वह बोर्ड के अधिकारी वेबसाइट से कल अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपना रंगीन प्रवेश पत्र A4 साइज पर ही निकलवाना सुनिश्चित करें. बिना रंगीन प्रवेश पत्र के एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं होगी.

Jagbir Singh bseh

प्रवेश पत्र त्रुटि के लिए बोर्ड मे करे सम्पर्क

उन्होंने बताया कि यदि प्रवेश पत्र में कोई त्रुटि पाई जाती है तो वह तुरंत बोर्ड कार्यालय में संपर्क करें बाद में इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. यदि किसी बच्चे के प्रवेश पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होती है तो वह अपने संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ बोर्ड में पहुंचकर त्रुटि को ठीक करवा सकते हैं.

परीक्षा के उपरांत त्रुटि नहीं होगी ठीक

यदि किसी बच्चे के फोटो व साइन में हस्ताक्षर में कोई त्रुटि होती है तो उसे परीक्षा के उपरांत ठीक नहीं किया जाएगा. बोर्ड सचिव ने अभी बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से लगभग 30 मिनट पहले अपने आधार अपने आधार कार्ड वह रंगीन प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा.

कोरोना दिशानिर्देश का पालन जरूरी

कोरोना वायरस के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे सरकार द्वारा जारी की गई जारी किए गए निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें. छात्र परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग हैंड सेनीटाइजर का प्रयोग जरूर करें. साथ ही, अपने पानी की बोतल लेकर जाएं. अगर आपको जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरुर करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!