भिवानी पहुंचे सीएम खट्टर ने 12 एकड़ में बनी जेल का किया उद्घाटन, कैदियों की डाइट में भी की बढ़ोत्तरी

भिवानी | हरियाणा के जिला भिवानी पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 एकड़ में करीबन 30 करोड़ की लागत से बनी जेल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस कर्मचारियों की तर्ज पर जेल कर्मचारियों को बसों में फ्री आवागमन की सुविधा शुरू होगी. इस दौरान, मुख्यमंत्री ने कैदियों की डाईट में 10 रूपये प्रति डाईट बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.

cm khattar

सीएम ने 10 करोड़ रूपये कैदियों के भोजन व 1 करोड़ रूपये मिठाई के लिए देने की घोषणा की है. साथ ही, मुख्यमंत्री ने जेल में कैदियों के लिए टैली मैडीशन सुविधा शुरू किए जाने की भी की घोषणा है.

प्रदेश के 4 हजार कैदियों को रखने के लिए फतेहाबाद, दादरी व रेवाड़ी में भी नई जेलें बन रही है. चरखी दादरी के लिए 98 एकड़ जमीन राज्य सरकार द्वारा जेल विभाग को अलॉट किया है. बेहतर व्यवस्था के चलते अन्य राज्यों के 300 कुख्यात कैदियों को हरियाणा की जेलों में रखा गया है.

जेल की ये है खासियत

नई जेल में कैदियों की क्षमता 774 व्यक्तियों की है, जिसमें पुरुष और महिला दोनों कैदी शामिल हैं. नया जेल परिसर आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है. नए जेल परिसर में कौशल विकास के लिए शेड बनाया गया है, जहां जेल के कैदी कुछ न कुछ काम सीख सकेंगे. इसी प्रकार नये परिसर में महिला एवं पुरूष बंदियों को उनके परिजनों से मुलाकात के लिये अलग-अलग मुलाकात कक्ष बनाये गये हैं. इसके अलावा, एक अलग किचन भी बनाया गया है.

बताया गया कि जेल परिसर में एक प्रशासनिक ब्लॉक बनाया गया है, जिसमें जेल अधिकारियों के कार्यालय हैं. जेल विस्तार कार्य में नये जेल परिसर में पुरूष बंदियों के लिये पांच बैरक तथा महिला बंदियों के लिये एक बैरक बनायी गयी है. पुरुष बैरक की क्षमता 126 और महिला बैरक की क्षमता 114 है. पहले पुरानी जेल में कैदियों की क्षमता 561 थी, जो अब बढ़कर 1335 हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़े.

जेल कर्मचारी शिक्षक के रूप में करें काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक दिवस पर जेल के कैदियों को एक करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि दी जायेगी. जेल स्टाफ को संकल्प लेना चाहिए कि वे कैदियों के प्रति अच्छा व्यवहार करेंगे तो मानव विकास में अहम योगदान देंगे. जेल कर्मचारी शिक्षक के रूप में काम करें और अपराधियों का भविष्य सुधारने में महत्वपूर्ण योगदान दें. उन्होंने कहा कि अपराधी व्यक्ति को सुधारना एक कठिन कार्य है लेकिन इसे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझकर सही कार्य करना चाहिए ताकि वह एक सभ्य नागरिक के रूप में समाज में प्रवेश कर सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!