भिवानी से मेरठ के लिए शुरू होगी सीधी बस सेवा, ये रहेगा टाइम-टेबल

भिवानी | हरियाणा के भिवानी डिपो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रोड़वेज विभाग ने यहां से सीधा मेरठ के लिए नई बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से मेरठ के लिए बस सेवा शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि मेरठ के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने की मांग लंबे समय से थी और अब डिपो के बेड़े में नई बसें शामिल होने पर यह सुविधा शुरू करने का फैसला किया गया है.

Haryana Roadways

ये रहेगा टाइम- टेबल

अधिकारी ने बताया कि रोजाना सुबह 5 बजे भिवानी बस स्टैंड से मेरठ के लिए सीधी बस सेवा शुरू हो रही है. इस बस सेवा के शुरू होने से बीच सफर में पड़ने वाले अन्य बस स्टैंड पर भी अतिरिक्त बस सेवा उपलब्ध हो जाएगी. भिवानी से यह बस वाया कलानौर, रोहतक, सोनीपत, बागपत होते हुए मेरठ तक का सफर तय करेगी.

उन्होंने बताया कि लंबी दूरी के इस रूट पर हजारों यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं, जिन्हें भिवानी से सीधे मेरठ के लिए बस सेवा उपलब्ध होगी. इसके अलावा, इस रूट पर पड़ने वाले गांव जैसे बामला, खरक व अन्य गांवों के लोगों को भी इस बस सेवा का फायदा पहुंचेगा. डिपो यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!