WhatsApp का शानदार अपडेट, स्टेटस में ऐड किए गए कई शानदार फीचर्स

टेक डेस्क | WhatsApp का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक नई अपडेट सामने आई है. यदि आप भी व्हाट्सएप चैटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस नई अपडेट के बारे में जानकारी होनी चाहिए. बता दें कि कंपनी की तरफ से इस पॉपुलर चैटिंग ऐप में नए- नए फीचर्स को रोलआउट किया जाता है, जिससे यूजर्स को चैटिंग का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिल सके. किसी दिशा में कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए स्टेटस में कई प्रकार के बदलाव किए हैं. खास बात यह है कि व्हाट्सएप के स्टेटस को लेकर आए नए फीचर ग्लोबली रोलआउट किए जा रहे हैं.

WhatsApp

जानिए व्हाट्सएप के नए अपडेट के बारे में

माना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में व्हाट्सएप के भारतीय यूजर्स भी अपने व्हाट्सएप को एक नए अंदाज में पाएंगे. व्हाट्सएप के स्टेटस में यूजर्स के लिए कई तरह के बदलाव होंगे. इन बदलावों के तहत यूजर को स्टेटस में पहले से ज्यादा प्राइवेसी मेंटेन रखने, वॉइस स्टेटस जोड़ने, स्टेटस रिएक्शन, कांटेक्ट का नया स्टेटस लगने पर घंटी दिखने जैसे फीचर्स पेश होंगे.

व्हाट्सएप स्टेटस में यूजर को वॉइस स्टेटस का ऑप्शन भी दिया जाएगा. इसके जरिए यूजर कांटेक्ट के चैट पेज पर जैसे वॉइस भेज कर मैसेज सेंड करता है, ठीक उसी प्रकार से अब स्टेटस पर भी वॉइस सेट की जा सकेगी.

अब स्टेटस पर भी मिलेगा वॉइस स्टेटस का ऑप्शन

यूजर्स को उनके कांटेक्ट के स्टेटस होने पर रिंग सेट करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जैसे ही कांटेक्ट में मौजूद कोई यूजर अपना स्टेटस अपडेट करेगा. उसकी प्रोफाइल पिक्चर के साथ 1 घंटी नजर आने लगेगी. स्टेटस पिक्चर में यूजर को ऑप्शन मिलेगा कि वह अपनी फैमिली, रिश्तेदारों और दोस्तों के स्टेटस पर क्विक रिस्पांस दे सके.

इसके लिए स्टेटस रिएक्शन काम करेगा, यूजर्स के लिए 8 इमोजी पेश होंगे. जिसमें वह अपने मूड के हिसाब से इमोजी को सेलेक्ट कर सकेगा. इसके अलावा, व्हाट्सएप स्टेटस मे लिंक शेयर करना भी पहले के मुकाबले ज्यादा आसान होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!