भिवानी: पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण किसान परेशान, ई- खरीद के लिए नहीं कटा गेट पास

भिवानी | हरियाणा की भिवानी मंडी में सरसों खरीद के पहले ही दिन ई- खरीद पोर्टल पर किसानों के फोन नंबर दिखाये गये लेकिन उनके आधार कार्ड स्वीकार नहीं किये गये. पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण ई- खरीद के लिए किसी भी किसान का गेट पास नहीं काटा गया. बुधवार को करीब 250 क्विंटल सरसों की फसल लेकर सैकड़ों किसान मंडी पहुंचे.

mustered mandi sarso

नमी को लेकर नहीं दिखा रूझान

अधिकारियों ने भी किसानों की फसलों में 15 से 18 फीसदी नमी और साफ- सफाई की कमी की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया. निजी एजेंसियों ने भी सरसों की खरीद को लेकर कोई खास रुझान नहीं दिखाया. ऐसे में किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए मंडी में रहना मजबूरी हो गया.

मंगलवार को भी थी समस्या

जिला मुख्यालय मंडी सहित जिले भर की 11 मंडियों में किसानों की सरसों खरीद का दावा किया गया था लेकिन बुधवार को जिला मुख्यालय के बाजार पहुंचे किसानों के लिए पोर्टल में तकनीकी खामी बड़ी परेशानी बन गई. मंगलवार को भी पोर्टल पर खरीद सत्र 2022- 23 नहीं दिख रहा था, जिसके बाद मुख्यालय में शिकायत की गई. बुधवार दोपहर तक पोर्टल ठप रहा.

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य

वहां, दोपहर बाद जब ई- खरीद पर किसानों के गेट पास काटे जाने लगे तो किसानों के फोन नंबर स्वीकार कर लिए गए लेकिन उसका आधार कार्ड स्वीकार नहीं किया गया. बिना फोन नंबर और आधार कार्ड के ई- प्रोक्योरमेंट गेट पास नहीं काटा जा सकता था. गेट पास में इन दोनों बातों को अनिवार्य रूप से लागू किया गया है.

हालांकि, खरीद में गांवों की प्राथमिकता खरीद की कोई शर्त नहीं थी कोई भी किसान अपनी सरसों लेकर मंडी आ सकता था. किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!