रेवाड़ी के रामपुरा में सालों बाद सुधरेंगे हालात, राजनितिक तौर पर बदल गया VIP गाँव रामपुरा

रेवाड़ी | अहीरवाल की राजनीति का केंद्र रहे गांव रामपुरा के हालातों में सालों बाद ही सही अब बड़े बदलाव होने लगे हैं. रामपुरा गांव को आदर्श गांव बनाने की दिशा में कई अहम काम किए जा रहे हैं. गांव की मुख्य सड़क का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही, सीसीटीवी व वाई फाई की भी सुविधा की गई है. बदलती तस्वीर निश्चित तौर पर सात हजार की आबादी वाले इस गांव के रुतबे को भी बेहतर बनाएगी.

gaon light

साढ़े तीन करोड़ से बनेगी सड़क

रामपुरा गांव प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री राव बिरेंद्र सिंह का गांव है. राव बिरेंद्र सिंह ने इसी गांव की माटी से राजनीति का ककहरा सीखकर प्रदेश में अपनी पहचान बनाई थी. स्व. राव बिरेंद्र सिंह की राजनीतिक परंपरा को आज उनकी संतानें आगे बढ़ा रही है. केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी रामपुरा गांव से ही अहीरवाल की राजनीतिक दिशा को तय करते आ रहे हैं. वहीं, उनके छोटे भाई राव यादुवेंद्र सिंह भी दो बार विधायक रह चुके हैं.

इसके अतिरिक्त, स्वर्गीय जीसुख जो इसी गांव के रहने वाले थे वह भी स्व. राव बिरेंद्र सिंह के आशीर्वाद से ही विधानसभा तक पाठशाला वाले इस गांव में सीएम से लेकर मंत्री तक रहे लेकिन सालों साल तक इसकी दशा नहीं बदल पाई थी. हर बार चुनाव के समय जब नेताओं के गांवों के हालातों पर नजर डाले जाते थे तो रामपुरा को लेकर हमेशा आलोचना ही होती थी.

71 फीट चौड़ी होगी सड़क

हालांकि, इस योजना में रामपुरा गांव के हालातों में बड़ा बदलाव हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खुद अपने गांव की तस्वीर बदलने के लिए प्रयास कर रहे हैं. राव ने अपने स्तर पर गांव की मुख्य सड़क के लिए बजट अलाट कराया है. नाईवाली चौक ओवरब्रिज से लेकर रेलवे क्रासिंग तक गांव की मुख्य सड़क का साढ़े तीन करोड़ रुपये से लोकनिर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा. यह सड़क 71 फीट चौड़ी होगी जिसके दोनों ओर नाले भी होंगे.

इसके साथ ही, गांव में 25 सीसीटीवी लगा दिए गए हैं जिनमें कोई सरकारी मदद नहीं बल्कि सरपंच नरेश कुमार व उनके साथियों ने ही मदद की है. गांव को पूरी तरह से वाई- फाई युक्त बनाया पाई थी. हर बार चुनाव के समय जब नेताओं के गांवों के हालातों पर नजर डाले जाते थे तो रामपुरा को लेकर हमेशा आलोचना ही होती थी. हालांकि इस योजना में रामपुरा गांव के हालातों में बड़ा बदलाव हुआ है.

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह खुद अपने गांव की तस्वीर बदलने के लिए प्रयास कर रहे हैं. राव ने अपने स्तर पर गांव की मुख्य सड़क के लिए बजट अलाट कराया है. नाईवाली चौक ओवरब्रिज से लेकर रेलवे क्रासिंग तक गांव की मुख्य सड़क का साढ़े तीन करोड़ रुपये से लोकनिर्माण विभाग द्वारा निर्माण किया जाएगा.

पीएनजी गैस लाइन डालने का भी काम शुरू

रामपुरा जिले का पहला ऐसा गांव बनने जा रहा जो पूरी तरह से पीएनजी आधारित होगा. गांव में पीएनजी की लाइन बिछाए जाने का काम शुरू हो चुका है. लोग कनेक्शन लेकर गैस इस्तेमाल कर सकेंगे, सिलेंडर लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

सहकारिता मंत्री ने गोद लिया गांव

सहकारिता मंत्री डा. बनवारीलाल ने गांव रामपुरा को गोद लिया हुआ है. गांव को गोद लेने के बाद राज्य के हिस्से से वह भी लगातार गांव में काम करा रहे हैं. गांव रामपुरा में आयल मिल लगाई जाएगी जिसको लेकर काम चल रहा है. इसके अतिरिक्त इस गांव का हर घर सीवर लाइन और पेयजल लाइन से कनेक्ट होगा जिसका काम जारी है. गांव को साफ सुथरा और सुंदर बनाने के लिए श्मशान स्थल से लेकर गलियों तक में काम किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!